Bigg Boss 18 कंटेस्टेंट Digvijay Singh Rathi से गर्लफ्रेंड Unnati ने तोड़ा रिश्ता, बोलीं- मैं हार रही हूं…
दिग्विजय सिंह राठी इन दिनों बिग बॉस 18 में नजर आ रहे हैं वहीं उनके शो में जाते ही उनकी गर्लफ्रेंड ने उनसे ब्रेकअप की अनाउंसमेंट कर दी है.
10:34 AM Nov 15, 2024 IST | Anjali Dahiya
उन्नति ने दिग्विजय और कशिश की लड़ाई पर भी किया था रिएक्ट
यहां तक कि जब दिग्विजय ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में बिग बॉस 18 के घर में एंट्री की थी तो उन्नति ने कशिश कपूर के साथ उनकी लड़ाई पर भी रिएक्शन दिया था और लिखा था, “मैं आदमिय़ों को नहीं समझती. मैंने शो देखना बंद कर दिया क्योंकि मैं किसी भी हालत में अपने मानसिक स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहती. मैं शो को एंजॉय कर रही थी.लेकिन अब ठीक है, दिग्विजय अकेला है और जो चाहे कर सकता है.”
बता दें कि, दिग्विजय सिंह राठी और उन्नति तोमर की मुलाकात स्प्लिट्सविला एक्स5 के सेट पर हुई और यहीं से उन्होंने डेटिंग शुरू की थी.