Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bigg Boss 18: स्टाइल में कम नहीं ‘Bigg Boss 18’ के ये मेल कंटेस्टेंट्स

05:39 AM Jan 19, 2025 IST | Anjali Dahiya

Advertisement

टीवी के मशहूर एक्टर विवियन डीसेना भी अपने स्टाइल से फैंस की खूब तारीफ पाते हैं, उनके ये दोनों ही लुक कमाल के लग रहे हैं

जहां एक तस्वीर में विवियन विंटर परफेक्ट लुक में हैं तो वहीं दूसरे में उन्होंने फॉर्मल आउटफिट पहना है

वाइट शर्ट के साथ एक्टर ने डार्क ब्लू पैंट और स्काई ब्लू ब्लेजर कैरी किया है, कलर कॉम्बिनेशन भी बेहतरीन है

टीवी के हैंडसम हंक एक्टर अविनाश मिश्रा भी लंबी फॉलोइंग रखते हैं और बिग बॉस में भी उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है

एक्टर ने ब्लैक कलर के कुर्ते के साथ गोल कॉलर वाला फुल स्लीव बेस कोट कैरी किया है, ऑल ओवर ब्लैक आउटफिट में वह काफी चार्मिंग लग रहे हैं

एक्टर अविनाश मिश्रा का ये लुक भी रीक्रिएट किया जा सकता है, एक्टर ने प्रिंटेड कुर्ता कैरी किया है और साथ में मैचिंग ट्राउजर पहना है

अविनाश ने फॉर्मल शूज या जूती की बजाय वाइट स्नीकर्स पेयर किए हैं जो उन्हें हटके लुक दे रहे हैं.

एक्टर करणवीर मेहरा भी बिग बॉस में लंबी दूरी तय कर चुके हैं और फिनाले की दौड़ में हैं, इससे पहले भी करणवीर सीरियल्स के अलावा रियलिटी शो का हिस्सा रह चुके हैं

वह खतरों के खिलाड़ी के विनर रह चुके हैं, फिलहाल करणवीर मेहरा के ये दोनों ही लुक फेस्टिवल के लिए परफेक्ट हैं

शहजादा धामी भी टीवी एक्टर हैं, बिग बॉस में उन्होंने भी अच्छी पारी खेली और काफी चर्चा में रहे

जहां एक फोटो मे शहजादा ऑल ब्लैक लुक में हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में उन्हें नेवी ब्लू कलर के एथनिक आउटफिट में देखा जा सकता है

एक्टर के ये दोनों लुक वेडिंग के लिए रीक्रिएट किए जा सकते हैं

Darshan Raval Wedding: शादी के बंधन में बंधे सिंगर दर्शन रावल, बेस्ट फ्रेंड बनी हमसफर

Advertisement
Next Article