Bigg Boss 19: घरवालों की लापरवाही से घर में मचा बवाल, सेट पर लग सकती थी आग !
Bigg Boss 19 Update: सलमान खान का सुपरहिट रियलिटी शो बिग-बॉस 19 ड्रामे और एंटरटेनमेंट को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहा हैं । जहां एक तरफ घर में झगड़े खत्म होने का नाम नहीं लेते तो वही दूसरी तरफ घर में एक हादसा होते हुए बचा । बता दें, घर के किसी एक कंटेस्टेंट की लापरवाही की वजह से बिग बॉस का पूरा सेट जलते हुए बच गया । तो चलिए जानते हैं क्या हैं पूरा मामला…?

घरवालों की लापरवाही से सेट पर लग सकती थी आग
Bigg Boss एक ऐसा रियलिटी शो हैं जो हमेशा सुर्खियों में रहता हैं लेकिन इस बार इसे लेकर खबर आ रही हैं कि सेट पर आग लग सकती थी लेकिन बचाव हो गया । एक रिपोर्ट के मुताबिक, घर के किसी कंटेस्टेंट ने रात को गैस खुली छोड़ दी थी जिसकी वजह से पूरा सेट जलते-जलते बच गया ।

घर के कैप्टेन ने स्थिति को किया कंट्रोल
Bigg Boss 19 Update: आपको बता दें, इस समय घर के कैप्टेन बसीर अली हैं । उन्हें जैसे ही पता चला की किसी ने रात को गैस खुली छोड़ दी हैं, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अपना आपा खो दिया । इसी के साथ ही इस स्थिति को कंट्रोल करते हुए बड़ा हादसा होने से बचा लिया ।

पहले भी हुआ था हादसा
Bigg Boss 19 Update: इस घटना के बाद बसीर अली ने मामला शांत कर दिया हैं और सभी घरवालें सुरक्षित भी हैं । लेकिन आपको याद दिला दे, किचन से जुड़ा मामला पहले भी सामने आ चुका हैं । बता दें, Bigg Boss 15 में भी एक कंटेस्टेंट ने खाना बनाते समय किचन में आग लगा दी थी, हालांकि उस समय भी बचाव हो गया था । वहीं, इस बार घर के किस कंटेस्टेंट ने गैस खुली छोड़ी हैं, इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया हैं ।
फिलहाल, घर वाले सुरक्षित हैं और अब देखना ये होगा क्या घरवालों की इस लापरवाही की वजह से बिग बॉस और सलमान खान उन्हें कोई सजा देंगे या फिर वार्निंग देकर छोड़ देंगे?