Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bigg Boss 19: दोस्ती से दुश्मनी तक का सफर, इन ग्रुप्स में आईं दरारें, जानिए पूरा मामला

09:04 AM Sep 11, 2025 IST | Tamanna Choudhary

Bigg Boss 19:  रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच ड्रामा देखने को मिल रहा हैं । घरवालें अब ग्रुप्स में नजर आ रहे हैं । बता दें, घर में तीन ग्रुप्स बन चुके हैं, हालांकि इन ग्रुप्स में दरार आनी शुरू हो गई हैं । सभी कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को शक की नजरों से देख रहे हैं । इसी के साथ ही अपने ही दोस्तों की एक दूसरे के साथ बुराइयां कर रहे हैं । तो चलिए जानते हैं कौन -कौन किस ग्रुप में हैं ?

Advertisement
Bigg Boss 19 Kunickaa Sadanand

कुनिका और तान्या के रिश्ते में आई दरार

Bigg Boss 19:  हाल ही तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद के बीच विवाद शुरू हुआ जिसकी वजह से पूरे में हलचल मच गई हैं । जहां एक तरफ तान्या और कुनिका के बीच अपनापन दिख रहा था वहीं, अब इनके बीच लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं । इसी के साथ ही इन दोनों ने झगड़ा करके अपना ग्रुप तोड़ दिया लेकिन नीलम गिरी इन दोनों में से किसी एक को चुन नहीं पा रही ।

बसीर और अमाल के रिश्ते में आई दूरी

Bigg Boss 19:  बता दें, Amaal और Baseer के बीच भी अनबन होती नजर आ रही हैं। दरअसल, अमाल मलिक ने बसीर और जिशान पर सबके सामने सवाल खड़े कर दिए कि उन्होंने समय पर कुनिका को क्यों नहीं सुनाया ? इसी बात को लेकर इनके बीच अनबन शुरू हो गई और अब बसीर दूसरों के साथ  मिलकर अमाल की बुराई करते नजर आ रहे हैं । वहीं इस बात का फायदा उठाते हुए नेहल भी बसीर को अमाल के खिलाफ भड़काने में लगी हुई हैं ।

अभिषेक और गौरव भी सबके निशाने पर हैं

Bigg Boss 19:  सभी ग्रुप्स में दरार आनी शुरू हो गई हैं । वहीं अब Gaurav Khanna और Abhishek Bajaj के बीच भी दूरियां दिखाई दे रही हैं । बता दें, अशनूर और गौरव की ज्यादा बनती नहीं हैं लेकिन वो इन्ही के ग्रुप का हिस्सा हैं और Ashnoor की सबसे ज्यादा Abhishek से बनती हैं । लगता हैं की Abhishek भी अब Gaurav से दूरी बना रहे हैं क्यूंकि Gaurav दूसरों के साथ भी बातचीत करते हैं ।

अब देखना ये होगा आखिर किस ग्रुप में कौन अलग होता हैं और किसकी दोस्ती अंत तक बनी रहेगी ।

 

Also Read: Bigg Boss 19 Captaincy Task: कैप्टेंसी टास्क में टीम वॉर से घरवालों के बिगड़ेंगे रिश्ते

Advertisement
Next Article