Bigg Boss 19 : बिग बॉस के घर में भयंकर बवाल फरहाना और मृदुल की लड़ाई से मचा बवाल
Bigg Boss 19 : बिग बॉस 19 के लेटेस्ट प्रोमो में Mridul Tiwari और Farhana Bhatt के बीच एक भयंकर लड़ाई देखने को मिली। इस लड़ाई में दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा और कई तीखे शब्द कहे।
Bigg Boss 19 controversy : क्या है मामला?
बिग बॉस 19 के घर में मृदुल तिवारी और फरहाना भट्ट के बीच लड़ाई की वजह घर के कामों को लेकर मतभेद है। मृदुल ने फरहाना को घर के कामों में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया, जिसके बाद फरहाना ने भी मृदुल पर पलटवार किया।
Mridul Tiwari and Farhana Bhatt argument : मृदुल ने क्या कहा ?
मृदुल ने फरहाना से कहा, "तुम्हारी सालाना आय से ज्यादा पैसा मुझे इस शो से मिल रहा है।" मृदुल ने फरहाना पर तंज कसते हुए कहा, "तुम पढ़ी-लिखी हमारे बीच क्या कर रही हो दोस्त?" मृदुल ने आगे कहा, "अगर तुमने थोड़ी पढ़ाई की होती तो आज तुम्हारी यह हालत नहीं होती।"
फरहाना ने दिया जवाब
फरहाना ने मृदुल को जवाब देते हुए कहा, "तू अपनी जूती पर आ जा।" फरहाना ने मृदुल पर तंज कसते हुए कहा, "तू तो बस अपने आकाओं को खुश करने में लगा रहता है।" फरहाना ने आगे कहा, "मुझे फर्क नहीं पड़ता कि तुम क्या कहते हो।"
घरवालों के रिएक्शंस
मृदुल और फरहाना की लड़ाई में घर के अन्य सदस्य भी शामिल हो गए। कुछ सदस्यों ने मृदुल का साथ दिया, जबकि कुछ फरहाना के समर्थन में उतर आए। अश्नूर कौर ने इस लड़ाई के दौरान हंसते हुए देखा गया, जिस पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
लोगों की रिएक्शंस
Mridul और Farhana की लड़ाई पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों ने मृदुल की तारीफ की है, जबकि कुछ ने फरहाना का समर्थन किया है। एक यूजर ने लिखा, "बहुत बढ़िया मृदुल, यही भाषा इसको समझ में आती है।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "पहली बार फरहाना को चुप होकर वॉक आउट करते देखा!" मृदुल और फरहाना की लड़ाई ने बिग बॉस 19 के घर में एक नया मोड़ ला दिया है। दोनों के बीच की लड़ाई अब और भी ज्यादा दिलचस्प होती जा रही है। देखते हैं आगे क्या होता है |
Also Read : Imran Hashmi Success Story : Imran Hashmi बॉलीवुड के सेंसेशन बनने के साथ पढाई में भी थे अव्वल