W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss 19 Drama: घर में हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा, Baseer-Kunickaa का झगड़ा सातवें आसमान पर

08:09 AM Aug 26, 2025 IST | Tamanna Choudhary
bigg boss 19 drama  घर में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा  baseer kunickaa का झगड़ा सातवें आसमान पर

Bigg Boss 19 : सलमान खान का शो ‘Bigg Boss 19’ हमेशा से ही अपने ड्रामे और लड़ाइयों के लिए जाना जाता है। शो की शुरुआत होते ही दर्शकों को मसाला मिलना शुरू हो गया है। पहले ही एपिसोड में घर में एक ऐसा बवाल हुआ है जिसने सबको हैरान कर दिया। दरअसल, बसीर अली और कुनिका सदानंद के बीच ऑमलेट को लेकर बड़ी लड़ाई देखने को मिली।

Bigg Boss
शो की शुरुआत में ही झगड़े का तड़का

Bigg Boss 19: बिग बॉस का घर बिना झगड़े के अधूरा है। इस बार भी शुरुआत से ही दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ घर में कंटेस्टेंट्स अपनी जगह बनाने और लोगों से दोस्ती करने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ किचन फाइट्स की शुरुआत भी हो चुकी है।

खास बात ये है कि इस बार झगड़ा किसी बड़े मुद्दे पर नहीं बल्कि एक ऑमलेट पर शुरू हुआ। छोटे से मुद्दे पर बसीर अली और घर की सीनियर कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद के बीच इतनी तीखी बहस हो गई कि दोनों ने एक-दूसरे की उम्र और रिश्ते का भी लिहाज नहीं किया।


Bigg Boss
ऑमलेट से मचा घर में बवाल

Bigg Boss 19: रिपोर्ट्स के मुताबिक, बसीर अली जब अपने लिए ऑमलेट बना रहे थे, तो कुनिका सदानंद ने उन्हें खाने को लेकर कुछ कह दिया। ये बात बसीर को इतनी बुरी लगी कि उन्होंने वहीं से बहस छेड़ दी। बसीर ने गुस्से में कहा,मैंने कभी आपसे पानी का गिलास तक नहीं मांगा। मैंने आपसे कुछ भी बनाने को नहीं कहा। ये सुनकर कुनिका उन्हें समझाने की कोशिश करती हैं, लेकिन बसीर इतने भड़के होते हैं कि वो उन्हें बोलने ही नहीं देते और लगातार पलटकर जवाब देते रहते हैं।

बसीर का गुस्सा और कुनिका की सफाई

Bigg Boss 19:  लाइट्स ऑफ होने के बाद भी दोनों का झगड़ा चलता रहा। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बसीर अली का गुस्सा सातवें आसमान पर है। उन्होंने कुनिका को ‘रूड’ तक कह दिया और यह नसीहत भी दी कि अगर वो उनके साथ बदतमीजी नहीं करेंगी तो वो भी कभी उनके साथ ऐसा व्यवहार नहीं करेंगे।

दूसरी तरफ कुनिका लगातार अपनी सफाई पेश करती रहीं, लेकिन बसीर का आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा था। घर के बाकी सदस्य ये सब देखकर हैरान रह गए।

Bigg Boss
कंटेस्टेंट्स भी रह गए दंग

Bigg Boss 19:  शुरुआती दिनों में ही इतने इंटेंस झगड़े की उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी। बसीर और कुनिका की इस बहस ने पूरे घर का माहौल बदल दिया। कई कंटेस्टेंट्स दोनों को शांत करने की कोशिश करते नजर आए, लेकिन मामला इतना बढ़ गया था कि तुरंत सुलझना नामुमकिन हो गया।

खाने पर हमेशा से रहा है विवाद

Bigg Boss 19:  बिग बॉस के इतिहास में खाने को लेकर हुए झगड़े सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहे हैं। कभी चावल और दाल, कभी चिकन और रोटी, तो कभी एग्स और किचन ड्यूटी, हर सीजन में खाने पर बवाल जरूर हुआ है। इसी लिस्ट में अब बसीर और कुनिका का झगड़ा भी शामिल हो गया है।

आगे क्या होगा?

Bigg Boss 19:  अब देखना दिलचस्प होगा कि इस झगड़े के बाद घर में क्या समीकरण बदलते हैं। क्या बसीर अली का ये एटीट्यूड उनके लिए मुसीबत बनेगा या फिर उनकी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी दर्शकों को पसंद आएगी? वहीं, कुनिका सदानंद जो इस घर की सीनियर और एक्सपीरियंस्ड कंटेस्टेंट हैं, क्या वो आगे इस लड़ाई से सबक लेकर खुद को कंट्रोल करेंगी?

Bigg Boss
झगड़े ने गरमाया घर का माहौल

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ की शुरुआत ही दमदार हो चुकी है। एक छोटे से ऑमलेट ने घर का पूरा माहौल गरमा दिया है। दर्शकों के लिए ये फाइट और भी ज्यादा एंटरटेनिंग होने वाली है क्योंकि अभी तो खेल की शुरुआत है। आने वाले दिनों में क्या नए रिश्ते बनेंगे, कौन सा कंटेस्टेंट किससे भिड़ेगा और कौन किसका साथ देगा, यही देखने लायक होगा।

Also Read: Bigg Boss 19 Grand Premiere: कौन है वो कंटेस्टेंट जिसने आते ही जीता ‘Green Flag’ का खिताब?

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×