W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इस कंटेस्टेंट को घर वालों ने दिया डस्टबिन का टैग, जानिए Salman के सामने घरवालों ने किसे दिया कौन सा टैग ?

10:14 AM Aug 31, 2025 IST | Tamanna Choudhary
इस कंटेस्टेंट को घर वालों ने दिया डस्टबिन का टैग  जानिए salman के सामने घरवालों ने किसे दिया कौन सा टैग

Bigg Boss 19 Weekend Tags: बिग बॉस 19 का प्रोमो जबसे सामने आया हैं तबसे सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है, इस प्रोमो में देखा जा सकता है की सलमान खान सभी घरवालों से सवाल पूछते हैं की उनके हिसाब से इस घर में चमचा और डस्टबिन कौन है और इसी के साथ ही भाईजान ये भी पूछते हैं की घर में आग लगाने वाला कौन सा सदस्य हैं ?

वहीं घर वालें एक दूसरे को टारगेट करते हुए सबको अलग-अलग टैग देते हैं, लेकिन असली मजा तब आया जब सलमान खान ने कुनिका को गौरव खन्ना को लेकर ऐसी बात कही जिसे सुनकर वह एक दम दंग रह गई। तो चलिए जानते है आखिर किसे मिले कौन सा टैग और भाईजान ने किसकी लगाई क्लास ?

Bigg Boss

Bigg Boss 19 Weekend Tags: इस कंटेस्टेंट को मिला चमचा का टैग

Bigg Boss 19 के प्रोमो में दिखाया गया हैं की जब सलमान खान घरवालों से पूछते हैं की उनके हिसाब से सबसे शांत सदस्य कौन है ? तभी इस पर कुनिका जवाब देते हुए कहती हैं की उनके हिसाब से अशनूर कौर थोड़ी सी शांत सदस्य हैं, वहीं इसके बाद फरहाना भट्ट से पूछा जाता हैं की घर का चमचा कौन हैं ? तभी फरहाना चमचा उठाकर सीधा जाकर बसीर अली को देती है

Bigg boss

इस कंटेस्टेंट को घरवालों ने दिया डस्टबिन का टैग

प्रोमो में जब सलमान खान घरवालों से पूछते है की उनके हिसाब से डस्टबिन का टैग किसको मिलना चाहिए तभी इस पर अमाल मलिक हैं कि उनके हिसाब से डस्टबिन का टैग कुनिका को मिलना चाहिए और इसी के साथ ही सलमान खान जब Gaurav Khanna से पूछते हैं कि घर में आग लगाने का काम कौन करता हैं तभी इस पर गौरव अपना जवाब देते हुए कहते हैं कि ये बात तो सभी को पता हैं। जिसके बाद गौरव Tanya Mittal की और इशारा करते हैं।

Big Boss 19

इस कंटेस्टेंट की वजह से कुनिका की आंखों में आए आंसू

इन सबके बाद जब Salman Khan ने कुनिका से पूछा की उनके लिए सबसे बड़ा सदमा कौन सा था ? तभी इस बात पर कुनिका गौरव का नाम लेते हुए इमोशनल होकर कहती हैं की मुझे गौरव की सच्चाई का पता चल गया हैं और मुझे बहुत बुरा लगा हैं। आपको बता दे की वीकेंड का पहला वार काफी धमाकेदार लग रहा है, वही अब आगे देखना होगा की घर में कौन किसका दुश्मन बनता है और कौन किसका साथ देता हैं ?

Also Read: Weekend के वार पर Bigg Boss 19 के फैंस को मिलेगा बड़ा Surprise, शो में होगी Amaal Malik की गर्लफ्रेंड की एंट्री?

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×