Bigg Boss 19 Top Six Contestants: ऑनलाइन रैंकिग में इन Contestant ने मारी बाजी, टॉप 6 में शामिल हुए ये नाम
Bigg Boss 19 Top Six Contestants: बिग बॉस 19 को शुरू हुए एक हफ्ता पूरा हो चूका हैं और जैसा की आप सब जानते है Bigg Boss का हर एपिसोड बेहद ही रोमांचक और दिलचस्प होता हैं। इस शो की सबसे खास बात ये है की लड़ाई, दोस्ती और राजनीति से ये सबको एंटरटेन करता हैं। जहां एक तरफ घरवालें खुद को टॉप कंटेस्टेंट्स में शामिल करने के लिए सारी हदें पार कर रहे है तो वही दूसरी तरफ ऑनलाइन रैंकिंग में टॉप 6 कंटेस्टेंट के नाम सामने आए है, जिन्हें जानकर आप चौंक जाएंगे, तो आइए जानते है की वो 6 कंटेस्टेंट कौन से है ?
आखिर कौन हैं वो 6 कंटेस्टेंट ?
Bigg Boss 19 Top Six Contestants: जैसा की आप सब जानते है Bigg Boss एक ऐसा शो है जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है और हर एपिसोड में कुछ नया देखने को मिलता हैं। आपको बता दे की इस बार ऑनलाइन रैंकिंग हुई हैं जिसमें 6 कंटस्टेंट का गेम दर्शकों को पसंद आ रहा हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन रैंकिंग के आधार पर टॉप 6 में कुछ कंटेस्टेंट के नाम शामिल हुए हैं जिनमें अशनूर कौर, बसीर अली, गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, अमाल मालिक और अभिषेक बजाज का नाम शामिल हैं।
इन कंटस्टेंट की गेम को लोग कर रहे पसंद
Bigg Boss 19: सलमान खान के इस शो में जहां बसीर अली ने अपनी फिटनेस से लोगों का दिल जीत लिया हैं, तो वहीं दूसरी तरफ Ashnoor Kaur से लोगो को कम उम्मीदें थी लेकिन अब अशनूर का गेम लोगो को काफी पसंद आ रहा हैं।
पहले ही हफ्ते आया बड़ा ट्विस्ट
Bigg Boss 19 Top Six Contestants: Bigg Boss 19 की खासियत ये रही की कंटेस्टेंट की गेम को लोगो ने सराहा। वहीं, जिन कंटेस्टेंट की गेम को लोगो ने सबसे ज्यादा पसंद किया उनके नाम सामने आ चुके हैं, हालांकि बाकि कंटेस्टेंट ने भी गेम अच्छे से खेला इसलिए इस बार किसी को भी घर से बेघर नहीं किया गया और सलमान खान ने सबको एक और मौका दिया। लेकिन अब ये देखना बेहद ही दिलसचस्प होगा की अगले हफ्ते कौन होगा घर से बहार और किसकी चलेगी हुकूमत।