W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss 19 के घर में पहुंचे Amaal Mallik के पिता Daboo Malik, Singer को लगाई जमकर फटकार!

10:12 AM Oct 18, 2025 IST | Yashika Jandwani
bigg boss 19 के घर में पहुंचे amaal mallik के पिता daboo malik  singer को लगाई जमकर फटकार
Advertisement

सलमान खान (Salman Khan) का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) इन दिनों हर तरफ सुर्खियां बटोर रहा है। शो में आए दिन नए विवाद, झगड़े और इमोशनल पल देखने को मिल रहे हैं। लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों को ड्रामा और इमोशन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिला, जब सिंगर अमाल मलिक (Amaal Mallik) को उनके पिता डब्बू मलिक (Daboo Malik) ने मंच पर सबके सामने फटकार लगाई। इस दौरान अमाल खुद को रोक नहीं पाए और सलमान खान के सामने ही फूट-फूटकर रोने लगे।

सलमान ने अपनाया सख्त रवैया

दरअसल, हाल ही में बिग बॉस हाउस में फरहाना भट्ट और अमाल मलिक (Amaal Mallik) के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ था। दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि अमाल ने फरहाना की मां को लेकर भी आपत्तिजनक शब्द कह डाले। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर अमाल मालिक को जमकर ट्रोल किया गया। अब वीकेंड का वार के नए प्रोमो में सलमान खान ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाया है। सलमान ने अमाल से कहा कि वह हर बात में घरवालों को घसीटते हैं और अब समय आ गया है कि उनके घरवाले खुद उनसे बात करें।

amaal mallik

पिता ने लगाई जमकर फटकार

इसके बाद मंच पर उनके पिता डब्बू मलिक की एंट्री होती है। डब्बू मलिक (Daboo Malik) ने गुस्से में बेटे को फटकारते हुए कहा “लड़, झगड़, जो करना है कर, लेकिन अपनी जुबान पर कंट्रोल रख। गंदे शब्दों का इस्तेमाल मत कर। मेरे माथे पर मत लिख दे कि तू इस तरह से बिहेव करेगा।” पिता की बातें सुनते ही अमाल की आंखों से आंसू बहने लगे और वह सबके सामने रोने लगे। ये पल शो का सबसे इमोशनल मोमेंट बन गया।

किस-किस पर बरसा सलमान का गुस्सा

वीकेंड का वार में इस बार शहबाज बदेशा, मालती चाहर और अमाल मलिक (Amaal Mallik) को सलमान खान के गुस्से का सामना करना पड़ा। प्रोमो में सलमान शहबाज को फटकार लगते हुए कहते हैं “तुम मजाक करते-करते लिमिट क्रॉस कर जाते हो और वो मजाक बदतमीजी में बदल जाता है। ऑडियंस को तुम बदतमीज और इरिटेटिंग लग रहे हो।” सलमान के इस कमेंट के बाद शहबाज हैरान हो गए। वहीं घरवाले भी उनकी हरकतों से नाराज दिखे।

मालती चाहर को भी सुननी पड़ी डांट

इतना ही नहीं, मालती चाहर को भी सलमान खान (Salman Khan) ने जमकर फटकार लगाई। सलमान ने मालती से पूछा कि उन्होंने नेहल को क्यों कहा कि “कपड़े पहनकर बात करो।” इस पर मालती ने सफाई देते हुए कहा कि घर में एसी बहुत ठंडा रहता है, इसलिए उन्होंने मजाक में यह बात कही थी। हालांकि घरवालों ने मालती के इस जवाब को नहीं माना और घर के बाकी सदस्यों ने इसे अपमानजनक टिप्पणी बताया।

malti chahar

घर में हुआ दिवाली सेलिब्रेशन

वीकेंड का वार एपिसोड में घरवालों ने दिवाली सेलिब्रेशन भी किया, लेकिन इस जश्न के बीच सलमान खान की क्लास ने माहौल को गंभीर बना दिया। सलमान ने कहा कि शो में एंटरटेनमेंट की जगह अब नेगेटिविटी बढ़ती जा रही है और अगर ऐसा ही चलता रहा तो दर्शक शो से दूर हो सकते हैं।

Bigg Boss 19 एलिमिनेशन

इस हफ्ते मालती चाहर, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी और गौरव खन्ना नॉमिनेशन लिस्ट में हैं। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वीकेंड का वार में किसी भी कंटेस्टेंट को घर से बेघर नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया पर सामने आए प्रोमो के बाद फैंस के बीच भी जमकर तकरार देखने को मिल रही है। कुछ लोगों का कहना है कि अमाल मलिक ने जो किया वो गलत था और पिता की फटकार सही थी, जबकि कुछ लोग कह रहे हैं कि सलमान और मेकर्स ने उन्हें पब्लिकली शर्मिंदा कर दिया।

Bigg Boss 19

अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड में सलमान खान इस पूरे विवाद पर क्या कदम उठाते हैं। क्या अमाल मलिक को चेतावनी देकर छोड़ा जाएगा या फिर उन्हें सजा भी मिलेगी?

ये भी पढ़ें: diesel movie review in Hindi : Harish Kalyan की ‘Diesel’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज़, दिवाली पर होगी बड़ी टक्कर

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
Advertisement
×