W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss 19: Amaal की घाटियां हरकतों पर भड़के फैंस, पिता ने मांगी माफ़ी

08:14 AM Sep 24, 2025 IST | Tamanna Choudhary
bigg boss 19  amaal की घाटियां हरकतों पर भड़के फैंस  पिता ने मांगी माफ़ी
Advertisement

रियलिटी शो Bigg Boss 19 को शुरू हुए एक महीना पूरा होने वाला हैं । जैसे- जैसे दिन आगे बढ़ रहे हैं वैसे ही कंटेस्टेंट्स के असली चेहरे सामने आते जा रहे हैं । शो की शुरुआत में सभी फेयर रहने की कोशिश कर रहे थे लेकिन अब सभी का असली चेहरा सामने आ चुका हैं । अब सभी कंटेस्टेंट्स गेम खेलने के साथ-साथ रिश्तों में भी चालाकियां चल रहे हैं । तो चलिए जानते हैं आखिर वो कौन सा कंटेस्टेंट हैं जिसका असली मुखोटा सामने आया हैं…

Amaal Mallik खेल रहे डर्टी गेम

amaal mallik

फिलहाल, Bigg Boss 19 के सीजन में अगर सबसे ज्यादा किसी कंटेस्टेंट की चर्चा हो रही हैं तो वो हैं Amaal Mallik, क्यूंकि शुरुआती दिनों में उन्होंने खुद को बेहद पॉजिटिव और दोस्ताना बनकर दिखाया, लेकिन अब शो में अमाल सबसे गंदा गेम खेल रहे हैं ।

Amaal के पिता ने मांगी माफ़ी

Bigg Boss

बता दें, Amaal ने न सिर्फ Awez Darbar की पर्सनल लाइफ और प्रोफेशन को लेकर गलत कमेंट किए, बल्कि उन्हें दोस्त कहकर उनकी पीठ पीछे चुगली करते भी नजर आएं। जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि अमाल के पिता डब्बू मलिक को खुद मीडिया के सामने आकर अवेज और उनके परिवार से माफी मांगनी पड़ी।

झूठी कहानी ने पलट दिया गेम

Zeishan Quadri

जब Zeishan ने Amaal Mallik से उनकी बातें साफ-साफ पूछीं, तो अमाल ने तुरंत अपनी बात बदल दी। उन्होंने नीलम को कही अपनी धमकी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया और खुद को बचाने की कोशिश की। अमाल का ये झूठा बयान न सिर्फ घरवालों बल्कि सीक्रेट रूम में बैठी नेहल और शो देख रही जनता को भी चौंका गया। अब दर्शक खुलकर कह रहे हैं कि अमाल हीरो से विलेन बनते जा रहे हैं।

 

Also Read: Bigg Boss 19 Secret Room: Bigg Boss 19 में दोस्ती के नाम पर धोका, Amaal का असली चेहरा आया सामने

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×