Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bigg Boss 19 में आया नया ट्विस्ट, लॉन्च हुआ App Room, जानें इसके पीछे क्या है Suspense?

10:34 AM Aug 29, 2025 IST | Yashika Jandwani

Bigg Boss 19: बिग बॉस का घर हमेशा से ड्रामा, इमोशंस और सरप्राइज से भरा रहता है। हर सीजन में मेकर्स कोई न कोई नया ट्विस्ट लाकर दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखते हैं। इसी कड़ी में अब शो में एक और नया धमाका हुआ है। हाल ही में शो के मेकर्स ने दर्शकों को एक सरप्राइज दिया है लेकिन क्या है वो घरवालों के वाकई एक सरप्राइज होगा या एक या बड़ा शोक चलिए आपको बताते है।

टीज़र से हुआ खुलासा

बता दें, बिग बॉस हाउस में एक नए कमरे की एंट्री हुई है , जिसे App Room नाम दिया गय है। कलर्स टीवी और जियो सिनेमा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इस नए ट्विस्ट का वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बिग बॉस हाउस के अंदर एक बेहद खास कमरा बनाया गया है। इसका लुक बाकी कमरों से बिल्कुल अलग और हाई-टेक नजर आता है। यही कमरा अब पूरे गेम का रुख बदलने वाला है।

Advertisement

हर किसी को नहीं मिलेगा एक्सेस

बिग बॉस की खासियत यही रही है कि घर के अंदर हर फैसले के पीछे एक शर्त छुपी होती है। ठीक वैसे ही App Room भी हर कंटेस्टेंट के लिए उपलब्ध नहीं होगा। मिली जानकारी के अनुसार, केवल वही सदस्य इस रूम में एंट्री पा सकेंगे, जो उस समय जियो सिनेमा पर ट्रेंड कर रहे होंगे। यानी यह ट्रेंडिंग लिस्ट इस बात का पैमाना बनेगी कि कौन इस कमरे तक पहुंचेगा।

पॉजिटिव और नेगेटिव ट्रेंडिंग

दिलचस्प बात यह है कि कंटेस्टेंट सिर्फ पॉजिटिव वजहों से ही नहीं, बल्कि नेगेटिव चीज़ों के लिए भी ट्रेंड कर सकता है। ऐसे में बिग बॉस दोनों ही परिस्थितियों में सदस्य को App Room भेजेंगे। फर्क सिर्फ इतना होगा कि वहां उन्हें जो टास्क या ऐप दिए जाएंगे, वह उनकी ट्रेंडिंग की नेचर पर निर्भर करेगा। यानी अगर कोई कंटेस्टेंट किसी अच्छी वजह से ट्रेंड कर रहा है तो उसे इस रूम में रिवार्ड या फायदा मिल सकता है। वहीं, अगर कोई नेगेटिव वजहों से चर्चा में है, तो उसे मुश्किलों या चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

फरहाना की होगी खास भूमिका

इस नए ट्विस्ट में एक और दिलचस्प एंगल जुड़ता है फरहाना के साथ। फरहाना शो की शुरुआत में ही एलिमिनेट हो गई थीं, लेकिन फिर उन्हें एक सीक्रेट रूम में रखा गया। अब खबर है कि फरहाना की दोबारा घर में एंट्री हो चुकी है और उन्हें App Room को लेकर विशेष अधिकार दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फरहाना को यह पावर मिलेगा कि वह किन्हें इस खास कमरे में बुला सकती हैं। हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

दर्शकों की बढ़ी दिलचस्पी

जैसे ही App Room की झलक सामने आई, सोशल मीडिया पर दर्शकों के बीच चर्चा शुरू हो गई। कई फैंस का मानना है कि यह नया ट्विस्ट शो को और भी एक्साइटिंग बना देगा। वहीं कुछ का कहना है कि इससे घर के सदस्यों के बीच स्ट्रैटेजी और मजबूत होगी क्योंकि सभी को ट्रेंडिंग लिस्ट में बने रहना होगा।

गेम पर पड़ेगा असर

बिग बॉस के इतिहास में अब तक कई खास कमरे और सीक्रेट रूम दिखाए जा चुके हैं, लेकिन App Room का कॉन्सेप्ट बिल्कुल अलग नजर आ रहा है। यह ट्विस्ट न सिर्फ दर्शकों के एंटरटेनमेंट को दोगुना करेगा बल्कि कंटेस्टेंट्स के गेमप्ले पर भी असर डाल सकता है। अब हर सदस्य को यह सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा कि वे किस तरह ट्रेंड में बने रहें।

 

किसे मिलेगा रिवॉर्ड

कुल मिलाकर बिग बॉस का यह नया App Room आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को चौंकाने वाला है। फरहाना की एंट्री और इस कमरे से जुड़ी पावर गेम को और पेचीदा बना सकती है। अब देखना होगा कि कौन सा कंटेस्टेंट इस खास कमरे तक पहुंच पाता है और वहां उसे क्या रिवार्ड या पनिशमेंट मिलता है।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: बिग बॉस हाउस में शुरू हुआ Love Track, क्या Mridul-Natalia बनेंगे नए कपल?

Advertisement
Next Article