W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss 19 में हुआ बड़ा फेर बदल, Kunickaa Sadanand ने छीनी कैप्टेंसी, जानें अब कौन बनेगा कैप्टेन?

11:19 AM Sep 01, 2025 IST | Yashika Jandwani
bigg boss 19 में हुआ बड़ा फेर बदल  kunickaa sadanand ने  छीनी कैप्टेंसी  जानें अब कौन बनेगा कैप्टेन

Bigg Boss 19 का हर एपिसोड दर्शकों के लिए नई कहानी और ताज़ा ट्विस्ट लेकर आ रहा है। इस सीजन का थीम ‘घरवालों की सरकार’ शो में लगातार चर्चा का विषय बन गया है। लड़ाइयों, साजिशों और दोस्ती-दुश्मनी के बीच अब घरवालों ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया। बता दें, पिछले हफ्ते पॉपुलर एक्ट्रेस कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) को कैप्टेन चुना गया था। उन्होंने अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) और अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) को हराकर कैप्टेंसी का खिताब अपने नाम किया था। इस जीत के साथ ही वह सीजन की पहली कैप्टन बनीं। लेकिन अब उनके हाथ से कैप्टेंसी छीन ली गई है।

कुनिका के खिलाफ हुए घरवालें

लाइव फीड अपडेट्स के मुताबिक, बिग बॉस ने सभी सदस्यों से पूछा कि क्या वे कुनिका को कैप्टन बनाए रखना चाहते हैं और साथ ही उन्हें इम्युनिटी भी देना चाहते हैं। दिलचस्प बात यह रही कि ज्यादातर घरवालों ने उनके खिलाफ वोट कर दिया। नतीजा यह हुआ कि बिग बॉस ने न केवल उनकी कैप्टेंसी छीनी बल्कि इम्युनिटी भी उनसे ले ली। बिग बॉस का ये फैसला खुद कुनिका के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं था।

kunika sadanand

हाथ से क्यों गई कैप्टेंसी

खबरों की मानें तो पिछले कुछ दिनों में घर में लगातार झगड़े हो रहे थे। कैप्टन होने के बावजूद कुनिका घरवालों के बीच बैलेंस नहीं बना पा रही थी। कई मौकों पर उन्होंने हालात को काबू करने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सकीं। शायद इसी वजह से जब घरवालों से वोटिंग करवाई गई, जहाँ ज्यादातर लोगों ने उनके खिलाफ फैसला लिया और उन्हें कैप्टेंसी से बाहर कर दिया।

कौन बना घर का नया कैप्टेंन

कुनिका से कैप्टेंसी छिनने के बाद बिग बॉस ने घरवालों को निर्देश दिया कि वे आपसी सहमति से नया कैप्टन चुना जाए। इसके लिए दो नाम सामने रखे गए पहला अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) का और दूसरा अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) का, दोनों ही शुरुआत से कैप्टेंसी के दावेदार रहे हैं। लेकिन बहुमत ने अशनूर के ज्यादा वोट मिलें और इस तरह अशनूर कौर Bigg Boss 19 की दूसरी कैप्टन बन गईं।

ashnoor kaur

बता दें, अशनूर इस सीजन की सबसे कम उम्र की सदस्य हैं और इतनी जल्दी कैप्टेंसी पाना उनके लिए बड़ी बात मानी जा रही है। न केवल कैप्टेंसी, बल्कि उन्हें इम्युनिटी का फायदा भी मिल गया है। अब आने वाले हफ्ते में अशनूर पर यह जिम्मेदारी होगी कि वह घर को अनुशासन में रखें और सदस्यों के बीच चल रहे विवादों को सुलझाने की कोशिश करें।

नॉमिनेशन में आए पांच कंटेस्टेंट

कैप्टेंसी ड्रामे के साथ ही बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क भी पूरा करवाया। इस बार टास्क ‘द रूम ऑफ फेथ’ में हुआ, जिसमें कई दिलचस्प ट्विस्ट देखने को मिले। नॉमिनेशन्स दौरान जिन सदस्यों का नाम सामने आया, उनमें मृदुल तिवारी, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल और अवेज दरबार शामिल हैं। यानी इस हफ्ते घर से बेघर होने का खतरा इन पांचों पर मंडरा रहा है।

फरहाना भट्ट की एंट्री से बढ़ा घमासान

हाल ही में शो में फरहाना भट्ट की दोबारा एंट्री ने भी शो का माहौल और गरम कर दिया है। उनकी वापसी के बाद से कई पुराने मुद्दे फिर से उभर आए हैं और घर के अंदर का लड़ाई, झगड़े और ज्यादा बढ़ गए है। फरहाना की एंट्री से घर के इक्वेशन बदल दिए हैं, जिसका असर कैप्टेंसी और नॉमिनेशन दोनों पर साफ दिखा।

bigg boss 19

अब आगे क्या होगा

अब दर्शकों की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि अशनूर कौर बतौर कैप्टन कैसा परफॉर्म करती हैं। क्या वह घर के बढ़ते झगड़ों को थाम पाएंगी या फिर उनकी कैप्टेंसी भी विवादों में घिर जाएगी? दूसरी ओर, नॉमिनेट हुए सदस्यों की किस्मत इस हफ्ते दर्शकों के वोट पर निर्भर करेगी। कुल मिलाकर, बिग बॉस 19 का दूसरा हफ्ता दर्शकों के लिए और भी ज्यादा एक्साइटिंग होने वाला है। हर दिन नए सरप्राइज और हर एपिसोड में नया मोड़ यही वजह है कि यह सीजन अब तक का सबसे मजेदार और हाई वोल्टेज सीजन बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:  Bigg Boss 19 Nominations: पहले नॉमिनेशन टास्क में हुआ बड़ा उलटफेर, दूसरेहफ्ते कौन होगा एलिमिनेशन का शिकार?

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×