Bigg Boss 19: 2 Crore की डील को लेकर Awez Darbar ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये सब…
Bigg Boss 19: टीवी का सबसे पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो Bigg Boss 19 हर दिन चर्चा का विषय बनता जा रहा हैं । लोगों को एंटरटेन करने के साथ-साथ यह शो कंटेस्टेंट की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोर रहा हैं ।
जहां एक तरफ Awez Darbar के BB House से बाहर जाने को लेकर दर्शक काफी निराश हैं तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह पैदा हो रही हैं कि Awez के घर वालों ने पैसे देकर उन्हें घर से बेघर करवाया हैं । तो चलिए जानते हैं इसे लेकर क्या कुछ कहा Awez ने…
इन अफवाहों ने पकड़ी तूल
Awez का Bigg Boss 19 के घर से बाहर काफी चर्चा का विषय बन गया हैं । बता दें, ये अफवाह उड़ रहीं हैं की Awez Darbar के परिवार ने Bigg Boss के मेकर्स को भारी-भरकम रकम देकर उन्हें शो से बाहर निकलवाया हैं ।
इसी के साथ ये भी कहा जा रहा हैं की Awez की एक्स-गर्लफ्रेंड Shubhi Joshi वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली हैं और इसी वजह से उनके परिवार ने मेकर्स को 2 करोड़ रुपये दिए ताकि Awez शो से बाहर हो जाएं। वहीं इस खबर ने अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलकर दर्शकों को हैरान कर दिया।
इन अफवाहों पर Awez Darbar ने तोड़ी चुप्पी
Bigg Boss 19: इन तमाम अफवाहों पर अब खुद Awez Darbar ने चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान ये साफ कहा कि यह सब फालतू की बातें हैं और इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है।
इसी के साथ ही Awez ने ये भी कहा की “मैंने भी ये अफवाहें सुनी हैं, लेकिन सच बताऊं तो इनमें से कुछ भी सच नहीं है। जिस शो से मुझे सिर्फ 50 लाख रुपये मिल रहे थे, उस शो को मैं 2 करोड़ क्यों दूंगा? यह बिल्कुल लॉजिकल नहीं है।”
अपने गेम को लेकर कहीं ये बात
Awez ने आगे ये भी कहा कि उन्होंने शो में अच्छा करने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन उन्हें कई बार यह फील कराया गया कि उनका गेम उतना स्ट्रॉन्ग नहीं है और “मैं हमेशा क्लियर रहा हूं और मैंने कभी किसी से कोई फेक प्रॉमिस नहीं किया। अगर मेरे परिवार ने वाकई ऐसा किया होता तो मैं सबसे पहले उनसे नाराज होता। सच कहूं तो हम सभी खुद इन खबरों से हैरान हैं।”
गौरतलब है कि Bigg Boss 19 के घर में जब Gauahar Khan आई थीं, तो उन्होंने मेकर्स से पूछा था कि क्या Awez की एक्स-गर्लफ्रेंड इस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली हैं। तभी, मेकर्स ने इस सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया और यहीं से अफवाहों ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया । इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि अवेज के परिवार ने शो से बाहर निकलने के लिए पैसे दिए। लेकिन अब खुद अवेज ने इस बात को पूरी तरह झूठा करार दिया है।
Awez ने अपने फैंस को दिलाया भरोसा
Awez Darbar के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि उनके एविक्शन से जुड़ी सारी बातें सिर्फ रूमर्स थीं। उन्होंने फैंस को भरोसा दिलाया कि वह हमेशा ईमानदारी से खेलते हैं और शो का हिस्सा बनने का उन्हें अफसोस नहीं है।
कुल मिलाकर, ने यह साफ कर दिया है कि उनका बिग बॉस से बाहर होना महज एक गेम का हिस्सा था, न कि किसी डील का। अब देखना होगा कि शो में आगे कौन-कौन से ट्विस्ट आते हैं और किस तरह वाइल्ड कार्ड एंट्री से बिग बॉस का माहौल और दिलचस्प बनता है।