Bigg Boss 19: ‘वीकेंड के वार' पर Awez को मिली बड़ी खुशखबरी, जानें आखिर एक्टर के पापा ने ऐसा क्या कहा?
सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो Bigg Boss 19 इन दिनों दर्शकों के बीच जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। हर एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के बीच होने वाले झगड़े, दोस्ती और स्ट्रैटेजी शो को और दिलचस्प बना रहे हैं। वहीं वीकेंड का वार एपिसोड हमेशा की तरह खास रहा, जहां सलमान खान ने एक ओर घरवालों की जमकर क्लास लगाई तो दूसरी ओर कुछ कंटेस्टेंट्स की तारीफ भी की गई।
इस्माइल दरबार की शो में एंट्री
इस बार वीकेंड का वार घर के एक सदस्य के लिए बेहद यादगार बनने वाला है। बता दें, म्यूजिक कंपोज़र इस्माइल दरबार (Ismail Darbar) शो के मंच पर पहुंचे और उन्होंने अपने बेटे अवेज दरबार को एक बड़ा सरप्राइज दिया। जैसे ही इस्माइल दरबार की एंट्री हुई, सभी एक्साइटेड हो गए। सलमान खान ने उनका वेलकम किया और अवेज से सीधा बात कराई।
#WeekendKaVaar Updates
☆ NO EVICTION this weekend as well.
☆ Awez Darbar gets a heartwarming surprise from his father Ismail Darbar, who told him that "Tum chacha ban gaye ho, bhatija hua ha", Gauhar has given birth to a baby boy.
☆ Animal Task (Contestants to be tagged…
— BBTak (@BiggBoss_Tak) September 6, 2025
इस्माइल दरबार ने सुनाई खुशखबरी
शो के दौरान इस्माइल दरबार (Ismail Darbar) ने अवेज को एक बड़ी खुशखबरी सुनाई। उन्होंने कहा “तुम चाचा बन गए हो। तुम्हें भतीजा हुआ है। गौहर ने बेटे को जन्म दिया है।” यह सुनकर अवेज के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। यह पल घरवालों के लिए भी इमोशनल कर देने वाला रहा। लेकिन इस खुशखबरी के साथ इस्माइल दरबार ने अवेज को कुछ सलाहें भी दीं। उन्होंने बेटे से कहा कि उन्हें अपने गेम पर और ज्यादा ध्यान देना चाहिए। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि बिग बॉस का मंच हर किसी को नहीं मिलता, इसलिए इस मौके को बेकार नहीं जाने देना चाहिए।
क्या गेम में होगा सुधार
पिछले कुछ हफ्तों से अवेज दरबार का गेम धीरे-धीरे बदलता दिख रहा है। शुरुआत में जहां उन्हें घरवालों ने ‘कमजोर प्लेयर’ कहकर नॉमिनेट किया, वहीं अब वह अपने विचार और मुद्दे सामने रखने लगे हैं। हाल ही में उन्होंने घर के झगड़ों में अपनी राय रखी और हर चीज़ों में एक्टीवली पार्ट लेते नज़र आ रहे है। हालांकि बाकी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट के कंपैरिजन में उनका गेम अभी भी थोड़ा कमजोर माना जा रहा है, लेकिन उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग उन्हें घर के बाहर से जमकर सपोर्ट कर रही है।
इस हफ्ते के नॉमिनेशन
इस हफ्ते कुल पांच कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं अवेज दरबार (Awez Darbar) , तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद, मृदुल तिवारी और अमाल मलिक। दिलचस्प बात यह है कि रिपोर्ट्स के अनुसार इस हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं होगा। यानी पिछले वीकेंड की तरह इस बार भी सभी घरवाले शो में बने रहेंगे।
सलमान खान का अमाल पर गुस्सा
वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) का गुस्सा इस बार सिंगर-कंपोज़र अमाल मलिक पर फूटा है। उन्होंने अमाल को घर में लगातार सोते रहने की आदत पर जमकर फटकार लगाई। सलमान ने उन्हें चेतावनी दी कि अगर वह इसी तरह लापरवाह रवैया अपनाते रहे तो दर्शकों की नजरों में उनका गेम और भी कमजोर हो जाएगा। सलमान ने उन्हें एक्टिव रहने और टास्क में पूरी मेहनत करने के लिए कहा।
घर में बढ़ी टेंशन
बिग बॉस का घर वैसे भी विवादों और झगड़ों के लिए जाना जाता है। इस हफ्ते भी कई टकराव देखने को मिले। वहीं अवेज दरबार के नॉमिनेशन के बाद से घर के माहौल में और तनाव बढ़ गया है। तान्या और कुनिका भी कई मुद्दों पर भिड़ीं, जबकि मृदुल और अमाल की रणनीतियों को घरवालों ने खुलकर चैलेंज किया।
Bigg Boss 19 का हर एपिसोड अब और ज्यादा एंटरटेनमेंट और ड्रामा से भरता जा रहा है। जहां एक तरफ दर्शकों को कंटेस्टेंट्स के बीच तकरार देखने को मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ परिवार और रिश्तों से जुड़े इमोशनल पल भी दिल को छू रहे हैं।