Bigg Boss 19 Captaincy Task: कैप्टेंसी टास्क में टीम वॉर से घरवालों के बिगड़ेंगे रिश्ते
Bigg Boss 19 Captaincy Task: बिग बॉस 19 में हर दिन कुछ न कुछ नया और चौकानें वाला देखने को मिल रहा हैं । कभी लड़ाई झगड़े तो कभी कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार । लेकिन इस बार कैप्टेंसी टास्क को लेकर एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला हैं, जिसे देखकर फैंस को काफी मजा आने वाला हैं। बता दें, खबरें हैं की इस बार टास्क में घरवालें दो टीम में डिवाइड होकर ये टास्क पूरा करेंगे। अब देखना ये होगा आखिर कौन सी टीम इस टास्क में बाजी मारती हैं, तो चलिए जानते हैं विस्तार से…
Advertisement
इस टास्क में होगी ये खास बात
Bigg Boss 19 Captaincy Task: एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार Bigg Boss के घर में कैप्टेंसी टास्क में नया देखने को मिला। इस बार कैप्टेंसी टास्क में होगा टीम वॉर । घरवालें दो टीम में बटेंगे और अपनी टीम के लिए इस टास्क को पूरा करेंगे, जिससे खेल और ड्रामा दोनों ही घर में देखने को मिलेगा। आपको बता दें, इन दोनों टीम का नाम रखा जाएगा। एक टीम का नाम ब्लू टीम और दूसरी टीम का नाम रेड टीम । अब देखना ये होगा कौन सी टीम इस टास्क में सबसे अच्छा परफॉर्म करती हैं ?
जिशान और शहबाज की दोस्ती में आएगा नया मोड़
वहीं, शो के प्रोमो की बात करे तो इस बार वीडियो में देखा गया की कैसे Shehbaaz और Zeishan एक दूसरे से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें देखा जा सकता हैं कि Zeishan कुछ कहते हैं तभी शहबाज उनकी बात सुनकर कहता हैं, वाह यार आज आपने यारी वाली बात कही । इसे सुनकर ऐसा लगता हैं की जिशान और शहबाज एक अच्छे दोस्त बन गए हैं ।
शहबाज कि हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री
Bigg Boss 19 की बात करे तो अभी तक इस घर से कोई भी बेघर नहीं हुआ लेकिन इसी के साथ ही Shehnaaz Gill के भाई Shehbaaz की घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई । जबसे इस घर में शहबाज की एंट्री हुई हैं तबसे घर का माहौल बदलता नजर आ रहा हैं। अब देखना ये होगा क्या शहबाज के आने से घर वालों में फूंख दल जाएगी या फिर घर वाले शहबाज पर भारी पड़ेंगे?
Also Read: Bigg Boss 19 Contestant: ये 5 कंटेस्टेंटस गूगल पर कर रहे ट्रेंड, जानिए कौन बना फेवरेट ?