W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss 19: Captaincy Task में आया बड़ा Twist, Farhana की Power से इस कंटेस्टेंट का कटा पत्ता

10:44 AM Aug 27, 2025 IST | Tamanna Choudhary
bigg boss 19  captaincy task में आया बड़ा twist  farhana की  power से इस कंटेस्टेंट का कटा पत्ता

Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो Bigg Boss 19' में शुरुआत के कुछ ही दिनों में घर का माहौल काफी गर्म हो चुका है। नॉमिनेशन के बाद अब शो में कैप्टेंसी की रेस शुरू हो गई है। अपकमिंग एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के बीच पहला कैप्टन बनने की जंग देखने को मिलेगी। वहीं, सीक्रेट रूम में मौजूद फरहाना भट्ट को एक खास पावर दी गई है, जो इस टास्क को और भी दिलचस्प बना देगी।

Bigg Boss
घर में शुरू हुई कैप्टेंसी की लड़ाई

Bigg Boss 19: हर सीजन की तरह इस बार भी 'Bigg Boss ' में कैप्टन बनना आसान नहीं है। अपकमिंग एपिसोड में घरवालों को मैरी गोल्ड टास्क खेलते हुए दिखाया जाएगा। इस टास्क के लिए गार्डन एरिया को चार हिस्सों में बांटा गया है, जिन्हें छोटे-छोटे घरों का रूप दिया गया है। टास्क के दौरान जब तक म्यूजिक बजेगा तब तक कंटेस्टेंट्स को डांस करना होगा। जैसे ही गाना बंद होगा, सभी को किसी भी घर के अंदर जाकर जगह बनानी होगी। जो आखिरी में बाहर रह जाएगा, वो कैप्टेंसी की रेस से बाहर हो जाएगा।

Farhana Bhatt

फरहाना भट्ट की एंट्री ने बदला खेल

Bigg Boss 19: सीजन के पहले ही दिन फरहाना भट्ट को सीधे सीक्रेट रूम में भेज दिया गया था। अब बिग बॉस ने उन्हें एक स्पेशल पावर दी है। इस पावर का इस्तेमाल करते हुए फरहाना किसी भी एक सदस्य को टास्क के पहले राउंड में ही बाहर कर सकती हैं। यानी जिस कंटेस्टेंट को वो चुनेंगी, उसकी कैप्टेंसी की जर्नी तुरंत खत्म हो जाएगी। फरहाना का यह फैसला गेम को पूरी तरह बदल सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि वो किसका सपना तोड़ती हैं और किसकी राह आसान कर देती हैं।

Baseer Ali

बसीर अली हुए रेस से बाहर

Bigg Boss 19: सोशल मीडिया पर आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरहाना की पावर का शिकार बसीर अली बने हैं। कहा जा रहा है कि बसीर को कैप्टेंसी टास्क से बाहर कर दिया गया है और अब वो पहले हफ्ते के कैप्टन नहीं बन पाएंगे। उनकी ये हार शो के शुरुआती दिनों में ही उनके फैंस के लिए बड़ा झटका हो सकती है।

पहला कैप्टन कौन ?

Bigg Boss 19: कैप्टेंसी टास्क का नतीजा किसके पक्ष में जाएगा, ये देखना दर्शकों के लिए काफी रोमांचक होगा। घर का पहला कैप्टन बनने का मतलब है – पूरे घर पर हुकूमत और एक खास इम्युनिटी। इसलिए हर कंटेस्टेंट इस पोजीशन को पाने के लिए पूरी ताकत लगाएगा।

सोशल मीडिया पर बढ़ा क्रेज

Bigg Boss 19: शो के अपकमिंग एपिसोड को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। फैंस अलग-अलग थ्योरीज और प्रेडिक्शन्स शेयर कर रहे हैं। कई लोग मान रहे हैं कि फरहाना की पावर गेम में लगातार ट्विस्ट लाती रहेगी, जिससे घर का माहौल और भी दिलचस्प हो जाएगा।

Bigg Boss

शुरुआती दिनों में ही बढ़ा ड्रामा

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' की शुरुआत से ही घर में झगड़े और बहस देखने को मिल रहे हैं। कंटेस्टेंट्स के बीच गुटबाजी भी बनने लगी है। ऐसे में कैप्टेंसी की रेस घरवालों के बीच और भी तकरार बढ़ा सकती है। अपकमिंग एपिसोड पूरी तरह से कैप्टेंसी की रेस और फरहाना भट्ट के फैसले के इर्द-गिर्द घूमने वाला है। दर्शकों के लिए यह देखना बेहद मजेदार होगा कि आखिर कौन बनता है घर का पहला कैप्टन और फरहाना अपनी पावर का इस्तेमाल किस तरह करती हैं।

Also Read: पिछले साल Kantara, इस साल Mahavatar Narsimha: Ganpati पंडालों में दिख रही है Hombale Films की धूम

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×