W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss 19 Contestant: ये 5 कंटेस्टेंटस गूगल पर कर रहे ट्रेंड, जानिए कौन बना फेवरेट ?

08:07 AM Sep 09, 2025 IST | Tamanna Choudhary
bigg boss 19 contestant  ये 5 कंटेस्टेंटस गूगल पर कर रहे ट्रेंड  जानिए कौन बना फेवरेट
Advertisement

Bigg Boss 19 Contestant:  बिग बॉस 19 के ये 5 कंटेस्टेंटस इस समय गूगल पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं । फैंस न सिर्फ अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को देख रहे हैं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानने के लिए गूगल पर सर्च कर रहें हैं । बता दें, गूगल पर सबसे ज्यादा कंटेस्टेंट की नेट वर्थ, उनके फैमिली मेंबर इन सबके बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा हैं। तो चलिए जानते हैं आखिर वो कौन से कंटेस्टेंट हैं जिनके बारे में फैंस जानने के लिए बेहद उत्साहित हैं और जिनका नाम टॉप गूगल सर्च में टॉप 5 पर हैं …

Amaal Malik

गूगल सर्च पर इस कंटेस्टेंट का नाम टॉप पर

Bigg Boss 19 Contestant:  वर्ल्डवाइड गूगल सर्च में टॉप 1 में सबसे ज्यादा अमाल मलिक का नाम सर्च किया जा रहा हैं । हालांकि अमाल बिग बॉस के घर में कम दिखाई देते हैं जबकि सलमान खान ने भी अमाल मलिक में शो में एक्टिव होने के लिए कहा हैं, लेकिन फिर भी अमल को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा हैं ।

Ashnoor kaur

इस वजह से अशनूर का नाम टॉप 2 में हुआ शामिल

Bigg Boss 19 Contestant:  वहीं बात करे अशनूर कौर की तो उनका नाम गूगल सर्च में टॉप 2 पर हैं । अशनूर की डिसेंट पर्सनैलिटी की वजह से फैंस पसंद कर रहें हैं और जिस तरह से अशनूर स्मार्ट तरीके से गेम खेल रही हैं, उनका ये बर्ताव दर्शकों को पसंद आ रहा हैं । यही कारण हैं कि अशनूर का नाम टॉप2 में शामिल हैं

Baseer-Abhishek

बसीर और अभिषेक भी हो रहें सर्च

Bigg Boss 19 Contestant:  आपको बता दें, तीसरे नंबर पर अभिषेक बजाज को सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा हैं तो वहीं दूसरी तरफ बसीर अली का नाम टॉप 4 में शामिल हुआ हैं । हाल ही में एक टास्क के दौरान अभिषेक ने फरहाना को उठा लिया था जिसकी वजह से उन्हें सर्च किया जा रहा हैं, तो वहीं बसीर अली इस हफ्ते घर के कप्तान बने हैं और इसी के साथ ही फरहाना के साथ लव एंगल की शुरुआत भी हुई हैं, जिस वजह से लोग उन्हें सर्च कर रहे हैं ।

Tanya Mittal

तान्या मित्तल का भी नाम गूगल सर्च में हुआ शामिल

Bigg Boss 19 Contestant:  इन दिनों तान्या मित्तल अपनी लग्ज़री लाइफ को लेकर बेहद सुर्खियों में हैं । फैंस तान्या को गूगल पर सर्च कर रहे हैं । बता दें, फैंस तान्या का घर, उनकी नेटवर्थ और उनके बॉयफ्रेंड के बारे में जानने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

 

Also Read: Bigg Boss 19: घरवालों की लापरवाही से घर में मचा बवाल, सेट पर लग सकती थी आग !

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×