Bigg Boss 19 Contestant Fees: Gaurav Khanna के बाद ये कंटेस्टेंट ले रहा सबसे ज्यादा फीस, जानिए किसे मिल रहें लाखों रुपए ?
Bigg Boss 19 Contestant Fees: रियलिटी शो Bigg Boss 19 के घर में ड्रामा और घरवालों के बीच झगड़े बड़ते नजर आ रहे हैं । जो कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को सपोर्ट करते हुए नजर आते थे, आज वहीं एक दूसरे के दुश्मन बन गए हैं । लेकिन क्या आप जानते हैं इन कंटेस्टेंट्स में कौन सबसे ज्यादा फीस वसूल रहा हैं और किसे कितने मिलते हैं ? तो चलिए हम आपको बताते हैं …
इस कंटेस्टेंट का नाम हाइस्ट पेड लिस्ट में हुआ शामिल
अब शो इतना बड़ा हैं तो फीस भी ज्यादा बनती ही हैं । बता दें, बिग बॉस के घर में गौरव खन्ना का नाम पहले ही हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल हैं और उन्हें दर्शक काफी पसंद भी करते हैं, शायद इसी वजह से गौरव खन्ना सबसे ज़्यादा चार्ज कर रहें हैं । मिली जानकारी के मुताबिक, Gaurav हफ्ते के 17.5 लाख रुपए चार्ज कर रहे हैं यानी की उनकी एक दिन की कमाई 2.5 लाख के करीब हैं ।
Contestant Fees: दूसरे नंबर पर Amaal Mallik
Singer Amaal Mallik की बात कर रहे तो Gaurav Khanna के बाद इस लिस्ट में उनका नाम आता हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, Amaal हर हफ्ते 8.5 लाख रुपए वसूल रहे हैं यानी की उनके एक दिन के बनते हैं 1.25 लाख रुपए ।
घर के बाकी कंटेस्टेंट ले रहे इतनी फीस
Ashnoor Kaur और Awez Darbar की फीस की बात करे तो, ये दोनों हर हफ्ते 6-6 लाख रुपए चार्ज कर रहे हैं । इसी के साथ ही Tanya Mittal और Baseer Ali 3-6 लाख रुपए वसूल रहे हैं । वहीं Mridul Tiwari की फीस 4-6 लाख रुपए हैं । Kunickaa और Zeishan की बात करे तो इनकी फीस 2-5 लाख रुपए हैं ।