For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss 19: Salman Khan ने रिलीव किए पहले 2 कंटेस्टेंट्स के नाम, जानें किसको मिलेगी घर में एंट्री?

05:30 PM Aug 14, 2025 IST | Yashika Jandwani
bigg boss 19  salman khan ने रिलीव किए पहले 2 कंटेस्टेंट्स के नाम  जानें किसको मिलेगी घर में एंट्री

Bigg Boss 19: रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 19वां सीजन शुरू होने से पहले ही सुर्खियों में है। इस बार मेकर्स ने शो के फॉर्मेट में बड़ा बदलाव किया है, जो फैंस के लिए एक सरप्राइज से कम नहीं है। अब तक जहां ‘बिग बॉस’ के कंटेस्टेंट्स का खुलासा ग्रैंड प्रीमियर के दिन होता था, वहीं इस बार पहली बार ऐसा हो रहा है कि शो शुरू होने से पहले ही दर्शकों को शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट के चेहरे दिखा दिए गए हैं और उनकी एंट्री का फैसला भी उन्हीं के हाथ में होगा।

सलमान खान ने बदला गेम का नियम

हाल ही में जारी ऑफिशियल प्रोमो में शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) नजर आ रहे हैं। प्रोमो में उन्होंने एलान किया कि इस बार ‘बिग बॉस’ के घर में कौन जाएगा, ये तय करने का अधिकार जनता को दिया जाएगा। सलमान ने साफ कहा, “अबकी बार इस घर का गेम बदलने वाला है। इस बार कंटेस्टेंट को चुनेंगे आप।” इसके साथ ही उन्होंने दो ऐसे चेहरों का खुलासा किया, जिनमें से एक को दर्शकों के वोट के जरिए घर में प्रवेश मिलेगा।

salman khan

दो बड़े नाम सामने आए

प्रोमो में जिन दो कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं, उनमें पहला नाम है शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा का, जो अपनी मजेदार पर्सनैलिटी और ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं। दूसरा नाम है पॉपुलर यूट्यूबर मृदुल तिवारी का, जिनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं और जो अपनी कॉमिक वीडियोज के लिए मशहूर हैं।

JioHotstar पर वोटिंग शुरू

मेकर्स ने प्रोमो में बताया है कि दर्शक Bigg Boss 19 में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के लिए JioHotstar ऐप पर जाकर वोट कर सकते हैं। वोटिंग प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और फैंस के पास सीमित समय है, जिसमें उन्हें अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को चुनना होगा। हालांकि, वोटिंग कब तक चलेगी, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

जनता के हाथ में कास्टिंग की कमान

अब तक दर्शकों के पास अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को शो में बनाए रखने के लिए वोट करने का अधिकार था, लेकिन इस बार मामला और आगे बढ़ गया है। अब फैंस शुरुआत से ही शो की कास्टिंग में अपनी भागीदारी निभा सकेंगे। यह बदलाव फैंस के लिए एक्साइटिंग है, क्योंकि उनकी पसंद सीधे तौर पर शो की शुरुआत को प्रभावित करेगी।

फैंस में बढ़ा एक्साइटमेंट

प्रोमो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चा तेज हो गई है। कुछ लोग अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए वोट करने की अपील कर रहे हैं, तो कुछ इस नए कॉन्सेप्ट को लेकर मेकर्स की तारीफ कर रहे हैं। इससे शो शुरू होने से पहले ही दर्शकों की इंगेजमेंट में इजाफा हो गया है।

Bigg Boss 19

मेकर्स की नई रणनीति

माना जा रहा है कि मेकर्स ने यह कदम शो को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ाने और पहले एपिसोड से ही दर्शकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उठाया है। इस बदलाव से शो में पहले ही दिन से कॉम्पिटिशन और ड्रामा देखने को मिल सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता किसे Bigg Boss 19 के घर में एंट्री दिलाती है, शहबाज बदेशा या मृदुल तिवारी? फैंस के वोट ही तय करेंगे कि इनमें से कौन बनेगा इस सीजन का पहला ‘गेम चेंजर’।

ये भी पढ़ें: Coolie vs War 2 fans reaction: फिल्म देखने के बाद आखिर क्या बोले फैंस, क्या Audience का जीत पाए दिल?

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×