Bigg Boss 19 Diwali Celebration: BB House में घरवालों ने मनाया दिवाली का जश्न, ‘ Thamma’ के स्टार्स के साथ की जमकर मस्ती
Bigg Boss 19 Diwali Celebration: Salman Khan का Reality Show Bigg Boss 19 इन दिनों जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा हैं । अब हर दिन इस शो में कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है, और इसी के साथ ही हर हफ्ते इस शो में ड्रामा के साथ-साथ एंटरटेनमेंट का भी तड़का देखने को मिल रहा हैं। वहीं, अब शो दिवाली सेलिब्रेशन का मौका आया हैं, जिसमें Ayushmann Khurana, Rashmika Mandanna और Nawazuddin Siddiqui अपनी फिल्म ‘Thamma’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे। इस खास मौके पर घर में मस्ती, म्यूजिक और डांस का तड़का देखने को मिला। तो चलिए जानते है विस्तार से....
‘Thamma’ की स्टारकास्ट ने लगाया एंटरटेनमेंट का तड़का
Bigg Boss 19 Diwali Celebration: बता दें, Bigg Boss 19 के मेकर्स ने एक लेटेस्ट प्रोमो जारी किया हैं, जिसमें ‘Thamma’ की स्टार कास्ट ने जबरदस्त एंट्री की हैं। Ayushmann Khurana, Rashmika Mandanna और Nawazuddin Siddiqui ने पहले स्टेज पर Salman Khan के साथ मजेदार बातचीत की और फिर उसके बाद घरवालों से मिलने पहुंचे। जैसे ही ये तीनों घर के अंदर हुए, घरवालों का उत्साह देखने को मिला। सभी घरवालों ने मेहमानों का जबरदस्त स्वागत किया हैं और इसी के साथ ही उन्हें अपने टैलेंट से इंप्रेस करने की पूरी कोशिश की।
Bigg Boss 19 Diwali Celebration: Pranit More ने अपने टैलेंट से Ayushmann Khurana का किया इंप्रेस
इस प्रोमो में दिखाया गया की Pranit More ने Ayushmann Khurana को इंप्रेस करने के लिए उनके सामने उनका सुपरहिट गाना 'पानी दा रंग' गाकर सबका दिल जीत लिया। Ayushmann खुद अपने गाने पर Pranit की परफॉरमेंस देखकर मुस्कुराते नजर आए और उनकी जमकर तारीफ की। इसी के साथ ही Pranit ने मजाकियां अंदाज में कहा की आप लोग इतना मत बोलिए, में आपकी मूवी देखने जरूर जाऊंगा। जिसके बात उनकी इस बात पर Ayushmann-Rashmika दोनों हसने लगते हैं।
Bigg Boss 19 Diwali Celebration: Female Contestants ने अपने डांस परफॉर्मेंस से घर में मचाया तहलका
बता दें, इस दिवाली स्पेशल एपिसोड में Bigg Boss हाउस की फीमेल कंटेस्टेंट्स ने भी अपनी शानदार डांस परफॉर्मेंस दी। उन्होंने बॉलीवुड के हिट गानों पर डांस कर सभी का मनोरंजन किया, इसी के साथ ही रश्मिका मंदाना भी खुद को रोक नहीं पाईं और स्टेज पर झूमने लगीं। इस पूरे एपिसोड में माहौल पूरी तरह त्योहारों के रंग में रंगा नजर आया।
वहीं एपिसोड के एक इमोशनल मोमेंट ने सभी घरवालों को भावुक कर दिया। Salman Khan ने Amaal Mallik को उनके एग्रेसिव बिहेवियर के लिए फटकार लगाई और इसी दौरान उनके पिता डब्बू मलिक भी स्टेज पर पहुंचे। उन्होंने बेटे को समझाते हुए कहा कि उन्हें अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए। यह सुनते ही अमाल की आंखों से आंसू निकल पड़े और वे फूट-फूटकर रोने लगे।
Also Read: Pankaj Dheer के निधन पर भावुक हुए Mahabharat के Arjun, कहा- वो छोड़कर चले…