Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Weekend के वार पर Bigg Boss में हुआ Double Elimination, Nehal Chudasama और Baseer Ali हुए घर से बेघर

02:43 PM Oct 26, 2025 IST | Yashika Jandwani

Bigg Boss 19 Double Elimination: सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 इन दिनों दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है। हर हफ्ते होने वाले नॉमिनेशन, टास्क और झगड़ों के बीच इस बार शो में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला है। वहीं अब खबर सामने आई है कि वीकेंड का वार में सलमान खान ने एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर का रास्ता दिखाया है। सोशल मीडिया पर डबल एविक्शन की खबरों के बाद अब यह लगभग कन्फर्म हो गया है कि इस हफ्ते नेहल चुडासमा और बसीर अली शो से एलिमिनेट हो गए हैं।

Bigg Boss 19 Double Elimination: वीकेंड के वार पर हुआ धमाका

Advertisement
bigg boss 19 double elimination (Credit: Social Media)

बता दें, पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि शो से एक कंटेस्टेंट को बाहर किया जाएगा और दूसरे को सीक्रेट रूम भेजा जाएगा। माना जा रहा था कि नेहल चुडासमा घर से बेघर होंगी जबकि बसीर को सीक्रेट रूम में भेजा जाएगा। हालांकि, लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक अब किसी भी कंटेस्टेंट को सीक्रेट रूम में नहीं भेजा गया है। इसके बजाय बिग बॉस के घर से दोनों कंटेस्टेंट्स नेहल चुडासमा और बसीर अली को एक साथ बाहर कर दिया गया है।

नेहल और बसीर का लव एंगल

nehal baseer love angle (Credit: Social Media)

बीते कुछ हफ्तों से नेहल और बसीर के बीच की नजदीकियां घरवालों और दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई थीं। शो के कई एपिसोड्स में दोनों को एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते और एक-दूसरे का सपोर्ट करते देखा गया। घरवालों ने भी इस रिश्ते को लेकर कई सवाल उठाए थे। पिछले वीकेंड का वार में भी कंटेस्टेंट्स ने दोनों के रिश्ते पर बात की थी, जहां कुछ सदस्यों ने कहा कि उनकी दोस्ती से बढ़कर कुछ चल रहा है। इस पर नेहल थोड़ी शर्माती हुई नजर आईं और उन्होंने इस रिश्ते को लेकर कोई साफ जवाब नहीं दिया था।

फैंस ने दिया लव-बर्ड्स का टैग

Bigg Boss 19 Update (Credit: Social Media)

इसके साथ ही हाल ही में नेहल और मालती के बीच एक बड़ी बहस भी देखने को मिली थी। इस लड़ाई के दौरान मालती ने नेहल को ‘बसीर की गर्लफ्रेंड’ कहकर ताना मारा था। इस पर बसीर ने तुरंत सफाई देते हुए कहा कि नेहल उनकी गर्लफ्रेंड नहीं है, बल्कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। इसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते पर किसी तरह की सफाई नहीं दी, लेकिन फैंस ने उन्हें ‘लव-बर्ड्स’ का टैग दे दिया था।

बता दें, इस हफ्ते बिग बॉस 19 के घर से बेघर होने के लिए कुल चार कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए थे नेहल चुडासमा, बसीर अली, गौरव खन्ना और प्रणित मोरे। दर्शकों की वोटिंग के बाद यह तय हुआ कि नेहल और बसीर को बाकी कंटेस्टेंट्स की तुलना में सबसे कम वोट मिले। जिसके चलते दोनों को घर से बाहर कर दिया गया है।

Bigg Boss 19 Update: सलमान खान ने किसकी लगाई क्लास

इसके साथ ही वीकेंड का वार में सलमान खान ने एक बार फिर घरवालों की जमकर क्लास ली। लेटेस्ट प्रोमो में देहा जा सकता है कि सलमान ने इस बार नेहल चुडासमा को भी फटकार लगाई। बताया जा रहा है कि सलमान ने नेहल के व्यवहार और उनके रिश्ते को लेकर कुछ तीखे सवाल पूछे, जिससे घर का माहौल एक बार फिर गरमा गया।

Salman Khan (Credit: Social Media)

नेहल और बसीर के एविक्शन पर सोशल मीडिया पर दर्शकों के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। जहां कुछ फैंस दोनों की जोड़ी को याद कर रहे हैं, वहीं कुछ दर्शक मानते हैं कि उनका सफर अब पूरा हो गया था। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर #NehalChudasama और #BasirAli ट्रेंड कर रहे हैं, और फैंस उनकी गेम स्ट्रेटेजी और केमिस्ट्री पर चर्चा कर रहे हैं।

अब कौन होगा अगला टारगेट

अब जब दो मजबूत कंटेस्टेंट्स घर से बाहर हो चुके हैं, तो बिग बॉस 19 का माहौल और भी दिलचस्प होने वाला है। दर्शक यह देखने के लिए एक्ससाइटेड हैं कि उनके बाहर होने के बाद घर के एक्वेशन्स कैसे बदलते हैं और कौन अब अगला टारगेट बनता है। एक बात तो तय है डबल एविक्शन के बाद आने वाला हफ्ता बिग बॉस 19 में नए ड्रामे और सरप्राइज लेकर आने वाला है।

ये भी पढ़ें: शराब ने बर्बाद किया करियर लेकिन अब इस एक्टर का Television पर होगा Come Back?

Advertisement
Next Article