W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss 19 Double Eviction: Bigg Boss 19 में हुआ Double Eviction, घर से बाहर हुए ये दो कंटेस्टेंट्स

06:27 PM Sep 12, 2025 IST | Anjali Dahiya
bigg boss 19 double eviction  bigg boss 19 में हुआ double eviction  घर से बाहर हुए ये दो कंटेस्टेंट्स
Bigg Boss 19 Double Eviction
Advertisement

Bigg Boss 19 Double Eviction: तीन हफ्तों के बाद बिग बॉस 19 इस वीकेंड अपना पहला एविक्शन देखेगा, और एक्स पर ट्रेंड्स के अनुसार, इस हफ़्ते डबल धमाका, डबल एविक्शन होने वाला है। सोमवार को, चार कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे: मृदुल तिवारी, नतालिया जानोसजेक, अवेज़ दरबार और नगमा मिराजकर। अब, द बिगबॉस 24X7 और बीबीटैक एक्स हैंडल के अनुसार, नतालिया और नगमा को सबसे कम ऑडियंस वोट मिलने के आधार पर घर से बाहर कर दिया गया है।

Bigg Boss 19 Double Eviction

Natalia Janoszek के जाने से मृदुल को लगेगा झटका

Advertisement
Bigg Boss 19 Double Eviction
Bigg Boss 19 Double Eviction

नटालिया की एंट्री बिग बॉस हाउस में ग्लैमरस रही। विदेशी बैकग्राउंड की वजह से दर्शकों का ध्यान उन पर खूब गया। हालांकि गेम में स्ट्रॉन्ग पकड़ बनाने में वो नाकाम रहीं। टास्क में उनकी मेहनत नजर आई, लेकिन रणनीति और स्टैंड लेने के मामले में वो पीछे रह गईं। नतालिया जानोजेक सिर्फ मृदुल के सहारे इस शो में नजर आ रही हैं।

मृदुल तिवारी अब नतालिया जानोजेक को लेकर काफी सीरियस हो गए हैं। वहीं, बसीर अली भी नतालिया में दिलचस्पी दिखा रहे हैं और इससे पहले कि शो में लव ट्रायंगल शुरू होता, नतालिया का बाहर जाने का नंबर आ गया। वैसे सोशल मीडिया पर बसीर और नतालिया के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। लोग बसीर को नतालिया से रोमांटिक बातें करते देखकर भड़के हुए हैं और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

Nagma Mirajkar भी आउट

Bigg Boss 19 Double Eviction
Bigg Boss 19 Double Eviction

नतालिया ही नहीं, इस बार घर से आवेज दरबार की गर्लफ्रेंड नगमा निराजकर भी आउट हो गईं। पहले से ही डबल एविक्शन को लेकर चर्चे हो रहे थे कि इस बार घर से एक नहीं बल्कि दो-दो कंटेस्टेंट्स बाहर होंगे। अब कुछ वैसा ही देखने को मिला है।

Farah Khan करेगी bb19 होस्ट

Advertisement
Bigg Boss 19 Double Eviction
Bigg Boss 19 Double Eviction

फराह खान इस बार वीकेंड का वॉर सलमान खान की जगह होस्ट करेगी क्योंकि सलमान खान गलवान की लड़ाई की शूटिंग में व्यस्त हैं, इसलिए इस वीकेंड का वार की मेजबानी फराह खान, अक्षय कुमार और अरशद वारसी करेंगे। फिल्म निर्माता फराह लोगों के व्यवहार के लिए उन्हें फटकार लगाने में निष्पक्ष और बेबाक होने के लिए जानी जाती हैं।

बिग बॉस से जुड़े कई एक्स हैंडल ने वीकेंड का वार शूट के लाइव अपडेट शेयर किए हैं। BBTak के ट्वीट्स के मुताबिक, फराह ने घर में कुनिका सदानंद के 'चिड़चिड़े और दबंग व्यवहार' के लिए उनकी आलोचना की। हैंडल ने ट्वीट किया, "फराह खान ने ज़ीशान के साथ खाने से जुड़े व्यवहार के लिए कुनिका जी की आलोचना की। उन्होंने कहा: "ये तो माँ जैसा व्यवहार नहीं था... आपको माँ बनना था सबको खाना खिलाने के, लेकिन आप नहीं बन पाई।" फराह ने तान्या के माता-पिता को खेल में शामिल करने के लिए भी कुनिका की आलोचना की और घटना के लिए उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है और उन्हें इसे अलग तरीके से संभालना चाहिए था। फराह ने इस बात पर ज़ोर दिया कि कुनिका का रवैया घरवालों और दर्शकों दोनों को दबंग और परेशान करने वाला लग रहा है।

फराह खान लेगी घरवालो की क्लास

एक अन्य ट्वीट में, यह पता चला है कि फराह ने बसीर अली को उनके 'घमंडी' रवैये के लिए भी फटकार लगाई। खान की सारी बातें सुनने के बाद, बसीर को शर्मिंदगी महसूस हुई और उन्होंने पूरे घर से माफ़ी मांगी।

 

Also Read: Bigg Boss 19 Wild Card Entry: Bigg Boss 19 में होने वाली है 2 हसीनाओं की Wild Card Entry, सलमान के शो में लगेगा अब ग्लैम का तड़का

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×