W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss 19 Double Eviction: घरवालों पर टूटेगा डबल एविक्शन का कहर, जानिए कौन-कौन इस लिस्ट में शामिल हैं ?

09:20 AM Sep 03, 2025 IST | Tamanna Choudhary
bigg boss 19 double eviction  घरवालों पर टूटेगा डबल एविक्शन का कहर  जानिए कौन कौन इस लिस्ट में शामिल हैं

Bigg Boss 19 Double Eviction: बिग बॉस 19 एक ऐसा शो है जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता हैं। जैसा-जैसा दिन बढ़ते जाते है वैसे ही घरवालों के बीच लड़ाई और दोस्ती ज्यादा देखने को मिलती हैं। जैसा की आप सब जानते हैं इस शो के पहले हफ्ते 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए थे, मगर किसी को भी घर से बेघर नहीं किया गया था। लेकिन इस बार शो में ऐसा ट्विस्ट आने वाला हैं जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। इस हफ्ते एक नहीं बल्कि 2 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होंगे यानि की इस बार घर वाले होंगे डबल एविक्शन का शिकार। तो चलिए जनतए हैं आखिर वो कौन से कंटेस्टेंट्स है जिनका नाम इस लिस्ट में शामिल हैं ?

Big Boss

Bigg Boss 19 Double Eviction: 5 कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट

Bigg Boss के घर में हर दिन कोई नया ड्रामा होता रहता है। इसी के साथ ही जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ते जाते है, वैसे ही नया ड्रामा, एंटरटेनमेंट देखने को मिलता हैं। बता दें, इस बार घर से एक नहीं बल्कि 2 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर हो सकते हैं। तान्या मित्तल, अमाल मालिक, मृदुल तिवारी, अवेज दरबार और कुनिका सदानंद का नाम इस लिस्ट में शामिल हैं, जो घर से बेघर होने के लिए ननॉमिनेट हुए है।

Bigg boss

इस हफ्ते होगा डबल एविक्शन का ट्विस्ट

Bigg Boss ने इस बार शो में बड़ा ट्विस्ट ला दिया हैं। जहां एक तरफ  अपने आपको सही साबित करने में लगे हुए तो वही दूसरी तरफ घर वालों को डबल एविक्शन का शिकार होना पड़ेगा। अब देखना ये होगा की इस हफ्ते शो में क्या-क्या देखने को मिलेगा और कौन से कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर होना पड़ेगा।

Farhana Bhatt

बिग बॉस के घर में मचा कोहराम

Bigg Boss 19 Double Eviction: जहां एक तरफ डबल एविक्शन को लेकर सभी फैंस हैरान है तो वही दूसरी तरफ घर में कोहराम मचा हुआ हैं। घर वालों के बीच लड़ाई झगडे शुरू हो गए हैं। बता दे, जबसे फरहाना भट्ट सीक्रेट रूम से बहार आई है तबसे उनके और घर वालों के बीच झगडे चालू हैं। अब देखना ये होगा आखिर कौन मारेगा बाज़ी और किसी Bigg Boss के घर को कहना होगा अलविदा।

 

Also Read: Udaipur Files के बाद नई फिल्म लेकर आ रहे है Amit Jani, सामने आया पोस्टर

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×