टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Bigg Boss 19 Eviction Update : मिड वीक एविक्शन में इस कंटेस्टेंट का हुआ पत्ता साफ, ‘बिग बॉस 19’ को मिले टॉप 5 कंटेस्टेंट

09:08 PM Dec 02, 2025 IST | Sneha Rai
Bigg Boss 19 Eviction Update-Source Social Media

Bigg Boss 19 Eviction Update :  टीवी का सबसे विवादित और चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ चुका है। जैसे-जैसे शो फिनाले के करीब पहुंच रहा है, वैसे-वैसे घर के अंदर का माहौल और भी ज्यादा तनावपूर्ण और रोमांचक होता जा रहा है। इस हफ्ते शो में हुआ मिड वीक एविक्शन ने सभी कंटेस्टेंट्स के होश उड़ा दिए। आखिर किसका सफर अचानक खत्म हुआ? और अब फिनाले में पहुंचने वाले टॉप 5 कंटेस्टेंट्स कौन हैं? आइए जानते हैं पूरी रिपोर्ट।

Advertisement

Bigg Boss 19 mid week eviction : मिड वीक एविक्शन का बड़ा झटका - इस कंटेस्टेंट का हुआ पत्ता साफ

Bigg Boss 19 Eviction Update - Source : Social Media

बीते हफ्ते घर में नामिनेशन के बाद सभी कंटेस्टेंट्स दहशत में थे। कई हफ्तों से कमजोर परफॉर्मेंस, कम वोट्स और घर के अंदर कम विजिबिलिटी की वजह से जिस कंटेस्टेंट का नाम सबसे ज्यादा सामने आ रहा था, आखिरकार वही इस मिड वीक एविक्शन में बाहर हो गया। 'बिग बॉस 19' के फिनाले में महज चंद दिन ही बचे हैं. लेकिन, उससे पहले मालती चाहर का एविक्शन हो चुका है. जी हां, शो को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि उनकी जर्नी खत्म हो गई है.

मालती चाहर हुईं घर से बेघर

Bigg Boss 19 eviction update - Source : Social Media

इस हफ्ते 'Bigg Boss 19' में प्रणित मोरे, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल और मालती चाहर को नॉमिनेट किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें से मालती चाहर का पत्ता अब कट चुका है। बिग बॉस से सबंधित खबरें साझा करने वाले सोशल मीडिया अकाउंट 'फिल्म विंडो' के मुताबिक, मालती चाहर को घर से बाहर किया गया है। मालती चाहर ने बिग बॉस के घर में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी. हालांकि, इसके बाद भी मालती ने दर्शकों के बीच अपनी मजबूत पहचान बना ली थी

घर में उनके कई पंगे देखने को मिले. इतनाही नहीं बल्कि ये भी कहा गया कि मालती और अमाल मलिक रिलेशनशिप में थे. वहीं, बिग बॉस के घर में मालती और प्रणीत मोरे के बीच भी अच्छी बॉन्ड देखने को मिली। इस दौरान भी ये कहा गया कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है. मीडिया राउंड के दौरान मालती और प्रणीत के रिश्ते को लेकर सवाल किया गया. ऐसे में मालती ने कहा कि प्रणीत उनके टाइप के नहीं हैं.मीडिया राउंड के बाद बिग बॉस के घर में मिड वीक एविक्शन हुआ, जिसमें मालती चाहर को सबसे कम वोट मिले और वो घर से बाहर हो गईं.

फिनाले से पहले घर का माहौल हाई-टेंशन

Bigg Boss 19 Eviction Update - Source : Social Media

टॉप 5 बनते ही घर का माहौल पूरी तरह बदल चुका है। हर कोई अब अपने-अपने गेम को और मजबूत करना चाहता है। छोटी-छोटी बातें भी अब बड़ी लड़ाई का रूप ले रही हैं। टास्क पहले से ज्यादा मुश्किल हो चुके हैं। कंटेस्टेंट्स के बीच गठजोड़ और दोस्ती का चेहरा भी बदल रहा है। घर के अंदर की राजनीति और टकराव अब अपने पीक पर है, क्योंकि फिनाले तक सिर्फ एक कदम और बाकी है।

Bigg Boss 19 : कौन बनेगा बिग बॉस 19 का विनर?

सोशल मीडिया ट्रेंड्स देखते हुए दो से तीन कंटेस्टेंट्स सबसे मजबूत विनर चॉइस माने जा रहे हैं। हालांकि बिग बॉस में कुछ भी संभव है, इसलिए फिनाले तक विजेता का तय करना मुश्किल है। फैंस लगातार अपने फेवरेट्स के लिए वोट कर रहे हैं और शो का उत्साह हर गुज़रते दिन के साथ और बढ़ रहा है।

Also Read : Ameesha Patel Net Worth: लग्जरी लाइफस्टाइल कैसे जीती हैं एक्ट्रेस? जानें इनकम के बड़े सोर्स

 

Advertisement
Next Article