W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss 19: Farhana के टास्क ने BB House में मचाया बवाल , दोस्त बने दुश्मन

09:21 AM Sep 30, 2025 IST | Tamanna Choudhary
bigg boss 19  farhana के टास्क ने bb house में मचाया बवाल   दोस्त बने दुश्मन
Advertisement

Bigg Boss 19:  टीवी का पॉपुलर कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो Bigg Boss 19 इस समय अपने टास्क और ट्विस्ट को लेकर काफी सुर्खियों में है और इसी के साथ ही  दर्शकों के बीच शो को लेकर जबरदस्त क्रेज भी देखने को मिल रहा है। हर दिन घर के अंदर कुछ न कुछ ऐसा हो रहा है, जो एंटरटेनमेंट के साथ-साथ विवादों को भी जन्म दे रहा है। इस बार मामला जुड़ा है फरहाना के टास्क से, जिसमें उन्होंने घरवालों को रैंकिंग दी और इसी के चलते उन्होंने अपने लिए कई नए दुश्मन बना लिए।

Farhana को मिला खास टास्क

Farhana Bhatt

Farhana को Bigg Boss द्वारा एक नया टास्क दिया गया। इस टास्क में उन्हें घरवालों को उनके शो में योगदान और परफॉर्मेंस के आधार पर 20 से लेकर 0 तक रैंकिंग देनी थी। साथ ही घरवालों को ये हक था कि वे अपनी रैंकिंग पर सवाल उठा सकते थे। जाहिर है, जिन घरवालों को 10 से कम अंक मिले हैं, वे अब फरहाना के खिलाफ हो सकते हैं। इस लिस्ट में प्रणीत (0), अशनूर (1), अमाल (2), गौरव (3), कुनिका (5), तान्या (8) और नीलम (8) शामिल हैं। हालांकि नीलम और तान्या को ठीक-ठाक स्कोर मिला है, लेकिन फिर भी 10 से कम नंबर मिलने पर उनके मन में भी नाराजगी आ गई है।

Gaurav का नाम चर्चा में

Gaurav Khanna

Farhana Bhatt की रैंकिंग में सबसे ज्यादा गौरव का नाम सुर्खियों में है। वजह ये है कि जब फरहाना शो से एविक्ट हुई थीं, तब गौरव ही उन्हें सीक्रेट रूम से लेकर आए थे। दोनों के बीच दोस्ती दिखाई गई थी, लेकिन इसके बावजूद फरहाना ने उन्हें केवल 3 अंक दिए। यही कारण है कि घर में अब इस बात पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है कि आखिर फरहाना ने ऐसा क्यों किया।

आगे क्या होगा?

Bigg Boss 19:  अब सवाल ये है कि क्या फरहाना की यह रैंकिंग उनके लिए भारी साबित होगी? क्योंकि घर में 6 से ज्यादा ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें उन्होंने 10 से कम अंक दिए हैं। ऐसे में आने वाले एपिसोड्स में यह देखना दिलचस्प होगा कि ये लोग मिलकर फरहाना को टारगेट करते हैं या फिर शो में नई रणनीति के साथ गेम पलटते हैं।

 

Also Read: Bobby Deol Delhi Ramlila: दिल्ली की लव-कुश रामलीला में राम बनकर Bobby Deol करेंगे रावण का वध

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×