Bigg Boss 19 Fight: Weekend Ka War से पहले घर में हुई महाभारत, Farhana-Kunickaa के झगड़े ने घरवालों को किया परेशान
Bigg Boss 19 Fight: Bigg Boss 19 एक ऐसा शो हैं जिसमें लड़ाई, प्यार ये सब देखने को मिलता हैं, लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं,जिनमे कभी दोस्ती नहीं हो सकती। ऐसा ही कुछ होने वाला हैं इस शो में। दो फीमेल कंटेस्टेंट्स की जबरदस्त भिड़त देखने को मिलेगी । बता दें, नेशनल टीवी पर Farhana Bhatt और Kunickaa की जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलने वाली हैं । तो चलिए आपको बताते हैं क्या हैं पूरा मामला…
BB House में भिड़ेंगे ये दो कंटेस्टेंट्स
Bigg Boss का घर हो और हाई वोल्टेज ड्रामा ना हो, ऐसा तो कभी हो ही नहीं सकता । Bigg Boss 19 में दो फीमेल कंटेस्टेंट्स के बीच जंग शुरू होने वाली हैं जिसमे शामिल हैं Farhana और Kunickaa. अक्सर, शो में किसी न किसी के झगड़े देखने को मिलते हैं, लेकिन इस बार झगड़ा कुनिका और फरहाना के बीच में हैं और इन दोनों का जबरदस्त गुस्सा दर्शकों को देखने को मिलेगा ।
Bigg Boss 19 Fight: इस वजह से दोनों में हुई भिड़त
दरअसल, घर वाले मिलकर किसी मुद्दे पर बात कर रहे थे तभी Kunickaa ने Farhana को कुछ ऐसा कह दिया जिसकी वजह से घर का माहौल गरमा गया । बता दें, Kunickaa ने farhana को कहा की सेल्फ़िशनेस की दुकान कल फरहाना में देखने को मिली, जिसके बाद से फरहाना और कुनिका के बीच झगड़ा शुरू हो गया ।
Farhana ने Kunickaa को सुनाई खरी-खोटी
Farhana ने Kunickaa पर चिल्लाते हुए कहा कि आपको जो बोलना हैं मुझसे डायरेक्ट आकर बोलिए, जिसके बाद kunickaa भी गुस्से में कहती हुई नजर आई मेरी मर्जी, मेरा जो मन होगा वहीं करूंगी में । इन दोनों के इस झगड़े के बाद घर का माहौल काफ़ी बिगड़ गया हैं ।
घर में आएगा तूफ़ान
इन दोनों के झगड़े के बाद से पूरा घर हिल जाएगा, क्योंकि ये दोनों ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं जो झगड़ा करने में किसी से भी कम नहीं हैं । वहीं घर के बाकी कंटेस्टेंट्स भी समझ नहीं पाएंगे कि किसका साथ दें और किसे रोकें.
अब ये देखना बेहद ही दिलचस्प होगा की Farhana-Kunickaa का झगड़ा क्या नया तूफ़ान लेकर आता हैं और घर का कौन सा सदस्य इन दोनों को शांत कराने में सफल होता हैं?