W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss 19: BB हाउस में खाने को लेकर मचा घमासान, Nehal Chudasma ने Gaurav Khanna को बताया सेलफिश

11:25 AM Aug 28, 2025 IST | Yashika Jandwani
bigg boss 19  bb हाउस में खाने को लेकर मचा घमासान  nehal chudasma ने gaurav khanna को बताया सेलफिश

रियलिटी शो Bigg Boss 19 में हर दिन दर्शकों को नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। कभी दोस्ती तो कभी दुश्मनी, कभी प्यार तो कभी झगड़े हर पल घर के अंदर का माहौल बदलता जा रहा है। नॉमिनेशन राउंड के बाद जहां घर की सरकार ने ड्यूटीज में फेरबदल किया, वहीं तीसरे दिन का लंच इस कदर हंगामेदार हो गया कि माहौल गरमा गया। अरहर की दाल और चावल पर घर में हुई बहस ने नेहल को इतना मायूस कर दिया कि वो पहले तो गुस्से में चीख पड़ीं और फिर सबके सामने फूट-फूटकर रोने लगीं।

खाने से शुरू हुआ विवाद

बता दें, तीसरे दिन घर में अरहर की दाल और चावल बने। खाने के बाद कई घरवालों ने दाल की जमकर तारीफ की, लेकिन दिक्कत तब शुरू हुई जब खाना सभी तक पहुंचने से पहले ही खत्म हो गया। घर के लगभग आठ सदस्यों को दाल खाने को नहीं मिली। इस बात पर घरवालों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया कि आखिर खाना खत्म कैसे हुआ।

Nehal Chudasma

नेहल का गुस्सा सबसे ज्यादा अभिषेक पर फूटा। दरअसल, घरवालों ने अभिषेक को ये जिम्मेदारी दी थी कि खाना बन जाने के बाद वो सभी को समय पर इन्फॉर्म करें ताकि बराबरी से खाना बंट सके। लेकिन जब दाल खत्म हो गई तो नेहल ने जोर-जोर से अभिषेक पर बरसते हुए कहा कि वो यहां अपने प्रिविलेजेस का दिखावा न करें क्योंकि इस घर में सभी बराबर हैं।

Bigg Boss 19 में रोई नेहल

गुस्से के बीच अचानक नेहल (Nehal Chudasma) की आवाज भर्रा गई और वो रोने लगीं। उन्होंने कहा, “मैं तीन दिन से सिर्फ प्रोटीन शेक पीकर गुजारा कर रही हूं। ना चिकन मिल रहा है, ना दाल और ना ही ठीक से खाना। ये सबके साथ बराबरी नहीं है।” उनकी बात सुनकर घर के बाकी सदस्य भी चुप हो गए, लेकिन माहौल पूरी तरह गरमा चुका था।

Nehal Chudasma

गौरव पर इल्जाम

इस बहस के बीच घरवालों का शक गौरव पर गया। हुआ ये कि जैसे ही दाल बनी, गौरव (Gaurav Khanna) ने उसकी जमकर तारीफ की और कहा कि ये उनकी फेवरेट दाल है। उन्होंने खुशी जताई कि बहुत दिनों बाद उन्हें अपनी प्लेट में इतना अच्छा खाना मिला है। उनकी इस बात ने बाकी घरवालों को शक में डाल दिया कि दाल जल्दी खत्म होने के पीछे कहीं उनका ही हाथ तो नहीं।

Gaurav Khanna

घरवालों ने गौरव पर एक्स्ट्रा दाल खाने का आरोप लगाया। हालांकि गौरव ने इस इल्जाम से सख्ती से इंकार कर दिया, लेकिन नेहल ने उन पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि वो सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं और दूसरों को लेकर बिल्कुल भी नहीं सोचते। नेहल के मुताबिक, गौरव का यह रवैया उनकी स्वार्थी सोच को दर्शाता है।

घरवालों की तीखी प्रतिक्रियाएं

गौरव पर आरोप लगने के बाद घर के कई सदस्य खुलकर सामने आए। अमान ने गुस्से में कहा, “अरे सुनो, पांच लोग जो खाना खाने बैठे थे, उन्हें दस लोगों के बारे में सोचना चाहिए था ना।” उनके इस बयान पर बाकी कंटेस्टेंट्स ने भी सहमति जताई। बसीर ने गौरव को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि उनके रिएक्शन से साफ दिखा रहा है कि वो दूसरों की परवाह नहीं करते। उन्होंने कहा, “आप जैसे रिएक्ट कर रहे हैं, उससे साफ झलकता है कि आपको बाकी लोगों से कोई मतलब नहीं है। आपका कंसर्न जीरो है।” जीशान भी अपनी नाराजगी छिपा नहीं पाए और उन्होंने गौरव को घर में बैलेंस न बनाने के लिए जिम्मेदार ठहराया।

Zeeshan Qadari

माहौल में बढ़ा तनाव

तीन दिन के भीतर ही बिग बॉस का घर पूरी तरह गुटों में बंटता नजर आ रहा है। खाने-पीने जैसी छोटी-सी बात ने माहौल को इतना गर्म हो गया है कि नेहल जैसी सदस्य रो पड़ी। वहीं गौरव पर लगे इल्जाम ने घर के अंदर उनके रिश्तों को और मुश्किल बना दिया है।

bigg boss 19

Bigg Boss 19 का तीसरा दिन इस बात का सबूत है कि घर के अंदर सबसे ज्यादा विवाद खाने-पीने को लेकर ही होने वाले हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि घर की कप्तान कुनिका सदानंद इस विवाद को कैसे संभालती हैं और क्या घरवाले गौरव के खिलाफ एकजुट होंगे या मामला आगे जाकर किसी नए मोड़ पर जाएगा।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: कौन बना घर का पहला कैप्टेन और आखिर क्यों हुई Gaurav-Zeeshan के बीच तगड़ी बहस?

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×