Bigg Boss 19 Grand Finale: Gaurav Khanna से लेकर Tanya Mittal तक, जानिए किसके हाथ लगेगी Trophy?
Bigg Boss 19 Grand Finale: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘Bigg Boss 19’ अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। फिनाले बस कुछ ही घंटे दूर है और दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बेहद हाई लेवल पर है। पूरे सीजन दर्शकों ने झगड़े, इमोशन, दोस्ती और स्ट्रैटेजी का तगड़ा मिश्रण देखा। अब सवाल यही है कि आखिर इस सीजन की ट्रॉफी कौन ले जाएगा? सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर तेज है और हर कोई अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को विनर बनाने में जुट गया है।
ऑनलाइन वोटिंग और ट्रेंड्स ने पलटा पूरा गेम

जहां शुरुआत में अनुमान लगाया जा रहा था कि Gaurav Khanna इस सीजन के सबसे मजबूत दावेदार हैं, वहीं फिनाले से कुछ घंटे पहले गेम का पूरा गणित बदलता हुआ दिख रहा है। एक्स-हैंडल ‘बिग बॉस तक’ द्वारा शेयर किए गए पोल के अनुसार फैंस के वोटिंग ट्रेंड्स में बड़ा ट्विस्ट देखने मिला है।
ऑनलाइन ट्रेंड्स में Farrhana Bhatt तेजी से आगे निकलती दिखाई दे रही हैं। फरहाना का लगातार टॉप पर रहना इस बात का संकेत है कि दर्शकों का एक बड़ा वर्ग उन्हें विनर के रूप में देखना चाहता है। सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा किए गए कमेंट्स में भी फरहाना को लेकर उत्साह साफ दिख रहा है।
एक यूजर ने लिखा, Gaurav Khanna को कार मिल गई, Tanya Mittal को नया टीवी शो… तो मुझे लगता है कि ट्रॉफी फरहाना ही ले जाएगी। उन्हें खाली हाथ नहीं जाने देंगे।कई फैंस का मानना है कि फरहाना पूरे सीजन में एक मजबूत प्लेयर रही हैं, और अब ट्रॉफी की सबसे ज्यादा हकदार भी वही हैं।
इन कंटेस्टेंट्स में होगी कांटे की टक्कर

इस वक्त शो में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं। Gaurav Khanna, Farrhana Bhatt , Tanya Mittal, Amaal Mallik और Pranit More. इन पांचों ने अपने-अपने तरीके से शो में अपनी अलग पहचान बनाई है। गौरव की शांत लेकिन स्ट्रॉन्ग गेमप्ले, फरहाना की फाइटर स्पिरिट, तान्या का एंटरटेनमेंट, अमाल मलिक का इमोशनल जर्नी और प्रणीत की स्ट्रेट-फॉरवर्ड अप्रोच । इन सभी ने दर्शकों का दिल जीता है और इसी वजह से यह फिनाले बेहद दिलचस्प होने वाला है।
जानिए कब और कहां होगा फिनाले

Bigg Boss 19 का ग्रैंड फिनाले आज, 7 दिसंबर को होने वाला है। फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि सलमान खान के शो में आखिरकार किसके सिर सजेगी ये ट्रॉफी। अब बस कुछ ही घंटों में यह साफ हो जाएगा कि Gaurav, Farrhana , Tanya, Amaal और Pranit में से कौन बनेगा बिग बॉस 19 का विनर।
फिलहाल, सोशल मीडिया ट्रेंड्स और जनता की आवाज Farrhana Bhatt के पक्ष में दिख रही है। लेकिन Bigg Boss का घर होने वाला है, यहां आखिरी मिनट में कुछ भी हो सकता है!

Join Channel