W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss 19 Highest Paid Contestant: ये है Bigg Boss 19 का हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट, लाखों में मिल रही है फीस

04:06 PM Aug 26, 2025 IST | Anjali Dahiya
bigg boss 19 highest paid contestant  ये है bigg boss 19 का हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट  लाखों में मिल रही है फीस
Bigg Boss 19 Highest Paid Contestant

Bigg Boss 19 Highest Paid Contestant: सलमान खान होस्टेड रियेलिटी शो बिग बॉस 19 का आगाज हो चुका है। 24 अगस्त को शो का ग्रैंड प्रीमियर टेलीकास्ट किया गया, जिसमें सुपरस्टार ने दर्शकों को शो के कंटेस्टेंट्स से मिलवाया। बिग बॉस के इस सीजन में कई चर्चित चेहरे कंटेस्टेंट बनकर दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आएंगे। इनमें अवेज दरबार, अशनूर कौर, अमान मलिक, जीशान कादरी से लेकर अनुपमा फेम गौरव खन्ना के नाम शामिल हैं। 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' जीतने के कुछ महीनों बाद, 'टीवी का बेटा ' गौरव खन्ना अब 'बिग बॉस 19' के प्रतियोगी हैं। अभिनेता ने बताया कि अपने पहले रियलिटी शो के दौरान प्रशंसकों से मिले प्यार ने उन्हें इतनी जल्दी दूसरा रियलिटी शो करने के लिए प्रोत्साहित किया।

सलमान खान के साथ मंच पर शामिल होने से कुछ घंटे पहले, एक खास बातचीत में, अभिनेता ने बताया कि जहाँ उनका पिछला शो खाना पकाने के हुनर ​​पर आधारित था, वहीं इस बार उनका काम रिश्तों और दोस्ती को मज़बूत करके टिके रहने पर केंद्रित होगा। उन्होंने 'बिग बॉस 19' में 'सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले' कंटेस्टेंट होने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

Bigg Boss 19 Highest Paid Contestant

Gaurav Khanna ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में रियेलिटी शो में जाने के अपने फैसले से लेकर बिग बॉस 19 के लिए मिल रही फीस तक पर चर्चा की और इस बात से भी पर्दा उठाया कि वह इस शो के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं या नहीं। उन्होंने इस दौरान अपने पिछले रियेलिटी शो के एक्सपीरियंस के बारे में भी बात की और कहा कि पिछले रियेलिटी शो में उनका फोकस खाना पकाने पर था और इस बार रिश्तों को मजबूत बनाने पर होगा। मैं खुद को चुनौती देना चाहता था और उस युवा गौरव को ढूँढ़ना चाहता था, जिसने कई साल पहले मुंबई में कदम रखा था। मैं उसे शो के ज़रिए ढूँढ़ना चाहता हूँ; मैं जानना चाहता हूँ कि क्या वह अब भी वहाँ है।"
Advertisement

जब उनसे पूछा गया कि कुछ लोग कह रहे हैं कि एक्टिंग के कम मौके मिलने की वजह से वह रियलिटी टीवी की ओर रुख कर रहे हैं, तो गौरव ने तुरंत जवाब दिया। "मैं क्या कहूँ? बस इतना कह सकता हूँ कि खुश रहो, क्योंकि इसके बाद तुम देखोगे कि मुझे कितने अच्छे रोल मिलेंगे। तुम्हें खुद हैरानी होगी। सच कहूँ तो मैंने बिग बॉस में हिस्सा लेने के लिए कुछ शोज़ को मना भी किया था। मुझे लगता है कि यह बहुत कुछ कहता है," उन्होंने बताया। और इस सीज़न में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटी होने की अफवाहों के बारे में क्या ? ज़ोर से हँसते हुए गौरव खन्ना ने कहा, "यह अफ़वाह हो सकती है, या नहीं भी। लोग बहुत कुछ कहते हैं, और मैं सुनी-सुनाई बातों पर यकीन नहीं करता। और मैं किसी एक्टर को उसकी तनख्वाह से नहीं आंकता। बात तो बस इतनी है कि आपको क्या मिलता है। मुझे तो यह भी नहीं पता कि कंटेस्टेंट कौन हैं, और हम पैसों की बात भी नहीं करते। इसलिए लोग जो चाहें कह सकते हैं। मेरा लक्ष्य बस इस सीज़न में अच्छा प्रदर्शन करना है।"

Bigg Boss 19 Highest Paid Contestant
Bigg Boss 19 Highest Paid Contestant

गौरव ने पत्नी के बारे में कहा

जब Gaurav Khanna से पूछा गया कि क्या उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला ने उन्हें कुछ नियम दिए हैं जिनका पालन करना ज़रूरी है, तो उन्होंने कहा, "बिल्कुल नहीं। उन्होंने इतने सालों तक असली गौरव के साथ काम किया है। इसलिए वह बहुत खुश थीं और उन्होंने मुझसे कहा कि जाओ और लोगों का दिल फिर से जीतो। उन्होंने बताया कि दूसरे शोज़ में मैं सिर्फ़ 30-60 मिनट ही स्क्रीन पर रहता हूँ, और यहाँ मैं लगभग 24 घंटे ही रहता हूँ। इसलिए मुझे और भी ज़्यादा प्यार मिलने वाला है।"

गौरव खन्ना नेटवर्थ

अनुपमा जैसे शोज करके फेमस हुए एक्टर गौरव खन्ना की नेटवर्थ 8 करोड़ बताई जा रही है। गौरव खन्ना सेलिब्रिटी मास्टरशेफ भी जीत चुके हैं। गौरव को अनुपमा से नेम-फेम मिला। इस शो में वो अनुज के रोल में थे।

 

बता दें बिग बॉस के घर में तान्या मित्तल, जीशान कादरी, अवेज दरबार, नगमा मिराजकर, नेहल चुडासमा, अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, बसीर अली, नतालिया जानोसजेक, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, कुनिका सदानंद, नीलम गिरी और मृदुल तिवारी की एंट्री हुई है।

 

Also Read: Bigg Boss 19 Contestant: कौन है Pranit More? जिसने कभी सलमान का उड़ाया था मजाक, वायरल हुआ वीडियो

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×