For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss 19 के मेकर्स ने भेजा इस हसीना को ऑफर, अब तक इन सेलेब्स को किया जा चुका अप्रोच

08:00 PM Jul 09, 2025 IST | Tamanna Choudhary
bigg boss 19 के मेकर्स ने भेजा इस हसीना को ऑफर  अब तक इन सेलेब्स को किया जा चुका अप्रोच

सलमान खान (Salman Khan ) का रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) एक बार फिर चर्चा में है। इस बार शो की थीम “Rewind” होगी, जिसमें पुराने सीज़न के ट्विस्ट और सीक्रेट रूम की वापसी देखने को मिलेगी। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हुनर हाली (Hunar Hali)  को शो के लिए अप्रोच किया गया है। फिलहाल वह ‘वीर हनुमान: बोलो बजरंगबली की जय’ में महारानी कैकेयी का रोल निभा रही हैं। इससे पहले वह ‘दहलीज’, ‘पटियाला बेब्स’, और ‘ससुराल गेंदा फूल’ जैसे कई पॉपुलर शोज़ (Popular Shows) में नजर आ चुकी हैं। शो की शुरुआत संभवतः 24 अगस्त 2025 से हो सकती है और दिसंबर तक चलेगा। पहले तीन महीने सलमान खान (Salman Khan) शो होस्ट करेंगे, जबकि बाद में करण जौहर (Karan Johar) , फराह खान (Farah Khan) या अनिल कपूर (Anil Kapoor)  की एंट्री हो सकती है। शो के लिए कई और बड़े नामों को अप्रोच किया गया है, जिससे दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।

Salman Khan
बिग बॉस 19 एक बार फिर सुर्खियों में

बिग बॉस 19 बना चर्चा का विषय

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का सुपरहिट रियलिटी शो बिग बॉस 19 एक बार फिर सुर्खियों में है। शो के फैंस लंबे समय से इस सीज़न का इंतज़ार कर रहे हैं और अब जब शो अगस्त में ऑन-एयर होने को तैयार है, तो हर दिन नई अपडेट्स सामने आ रही हैं। प्रीमियर डेट अभी भले ही फाइनल न हुई हो, लेकिन मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स को अप्रोच करना शुरू कर दिया है।

Hunar Hali
हुनर हाली को किया गया अप्रोच

इस पॉपुलर एक्ट्रेस को किया गया अप्रोच

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवी की फेमस एक्ट्रेस हुनर हाली को बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है।
हुनर हाली इन दिनों सोनी लिव के माइथोलॉजिकल शो ‘वीर हनुमान: बोलो बजरंगबली की जय’ में महारानी कैकेयी का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने ‘दहलीज, ‘छल शह और मात’, ‘पटियाला बेब्स’ और ‘ससुराल गेंदा फूल’ जैसे कई टीवी शोज में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है। अगर हुनर शो में जाती हैं, तो उनकी मौजूदगी बिग बॉस हाउस में काफी इमोशनल और दमदार कंटेंट ला सकती है।

 

बिग बॉस 19 की थीम – 'Rewind'

इस बार बिग बॉस 19 की थीम होगी 'Rewind'। इसका मतलब है कि इस सीज़न में दर्शकों को पुराने सीज़न्स के ट्विस्ट्स, टास्क्स, और सीक्रेट रूम जैसे धमाकेदार एलिमेंट्स की वापसी देखने को मिलेगी। सीक्रेट रूम एक बार फिर गेम का हिस्सा बनेगा और कंटेस्टेंट्स को अपने असली रंग छुपाने का मौका नहीं मिलेगा।

Salman Khan
सलमान खान के अलावा ये भी करेंगे होस्ट

कौन करेगा होस्ट?

शुरुआती तीन महीने तक शो को हमेशा की तरह सलमान खान ही होस्ट करेंगे। लेकिन, रिपोर्ट्स के मुताबिक बाद के फेज़ में दो नए होस्ट्स की एंट्री हो सकती है। इन नए होस्ट्स के लिए जिन नामों पर विचार चल रहा है, उनमें करण जौहर, फराह खान, और अनिल कपूर शामिल हैं। यानी बिग बॉस 19 का मज़ा तीन गुना होने वाला है!

अब तक किन-किन को भेजा गया ऑफर?

अब तक जिन सेलेब्स को बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है, उनकी लिस्ट काफी दिलचस्प है: हुनर हाली, मुनमुन दत्ता, लता सभरवाल, आशीष विद्यार्थी, अपूर्व मुखीजा, पूरव झा, खुशी दुबे, गौरव तनेजा, कनिका मान, कृष्णा श्रॉफ, अर्शिफा खान, राज कुंद्रा, मिस्टर फैसु, डेजी शाह, पारस कलनावत, ममता कुलकर्णी

Bigg Boss
इस दिन से होगा शुरु

कब शुरू होगा शो?

रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 19 की शुरुआत 24 अगस्त 2025 से हो सकती है और शो दिसंबर तक चलेगा। इसका मतलब है कि दर्शकों को चार महीने तक दमदार ड्रामा, इमोशन, लड़ाई-झगड़े और रोमांच का जबरदस्त डोज़ मिलने वाला है।

फाइनल अपडेट का इंतज़ार

फिलहाल मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और कन्फर्म सोर्सेज के आधार पर यह साफ है कि बिग बॉस 19 अब ज्यादा दूर नहीं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×