Bigg Boss 19 में हुई इस Popular Actress की Wildcard Entry, जानें आखिर Amaal Mallik से क्या है Connection?
टीवी का सबसे बड़े और पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) हर गुजरते दिन के साथ और दिलचस्प होता जा रहा है। इस हफ्ते का वीकेंड का वार दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट से भरपूर रहा, जहां एक तरफ सलमान खान (Salman Khan) ने कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई। वहीं शो में रोस्टिंग के लिए पहुंचे बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव ने अपने अंदाज से घरवालों की हवा टाइट कर दी।
शो की नई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट
रविवार के एपिसोड में खास गेस्ट के तौर पर इंडियन क्रिकेटर दीपक चाहर (Deepak Chahar) शो में पहुंचे। दीपक न सिर्फ सलमान खान के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए बल्कि उन्होंने अपनी बहन मालती चाहर (Malti Chahar) को शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भी इंट्रोड्यूस किया। मालती ने सेकेंड वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस 19 के घर में एंट्री ली। हालांकि मालती के घर में आते ही बिग बॉस हाउस में नया विवाद भी देखने को मिला।
Game ki aag ab double hone wali hai! 🔥
Miliye Bigg Boss 19 ki dusri wild card @ChaharMalti se ✨Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.#BiggBossOnJioHotstar #BB19OnJioHotstar pic.twitter.com/dQeMAwq19N
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) October 5, 2025
तान्या मित्तल हुई इनसिक्योर
मालती (Malti Chahar) के घर में आते ही बाकी कंटेस्टेंट्स के बीच खलबली मच गई। बिग बॉस तक की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी एंट्री के बाद तान्या मित्तल को थोड़ी इनसिक्योरिटी महसूस होने लगी है। कहा जा रहा है कि मालती, सिंगर अमाल मलिक (Amaal Mallik) के करीब आ रही हैं, जो तान्या को बिल्कुल पसंद नहीं आया। तान्या ने खुद शो में ये बात कही कि मालती से उन्हें कोल्ड वाइब्स मिल रही हैं। अब आने वाले एपिसोड्स में देखना दिलचस्प होगा कि दोनों के बीच यह दूरी शो में क्या नया मोड़ लाती है।
आने वाले हफ्ते में बढ़ेगा ड्रामा
मालती चाहर (Malti Chahar) की एंट्री के बाद घरवालों के बीच जमकर चर्चा शुरू हो गई है। तान्या ने नीलम से कहा कि उन्हें मालती बिल्कुल पसंद नहीं आईं, जबकि जीशान कादरी, शहबाज बदेशा और मृदुल तिवारी ने नए कंटेस्टेंट के साथ मिलकर उनका सामान सेट करने में मदद की। मालती चाहर की एंट्री के बाद बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के घर का माहौल और दिलचस्प होने वाला है। तान्या और अमाल की दोस्ती में दरार, एल्विश यादव की मस्ती और सलमान खान के गुस्से के बीच दर्शकों को एंटरटेनमेंट का पूरा डोज़ मिल रहा है। अब देखना होगा कि आने वाले एपिसोड्स में कौन किसका साथ देता है और कौन किसके खिलाफ जाता है।
ये भी पढ़ें: Pawan Singh से मिलने पहुंची पत्नी Jyoti Singh को पकड़ने आई पुलिस, छलका दर्द कहा- हम अपने पति से भी नहीं …