Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bigg Boss 19 में किचन ड्यूटी को लेकर हुआ बवाल आपस मैं भिड़े Farhana और Neelam

03:20 PM Oct 07, 2025 IST | Sneha Rai
Bigg Boss 19 Updated

Bigg Boss 19 : टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 एक बार फिर गरमा गया है। इस बार बवाल की जड़ बनी है किचन ड्यूटी और उस पर हुआ टास्क के दौरान बटवारा। किचन की जिम्मेदारी को लेकर घर के सदस्यों के बीच तीखी बहस हो गई, और इस विवाद में सबसे ज्यादा चर्चे में रहीं भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी और शो की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट।

Neelam Giri ने छोड़ी किचन ड्यूटी, भड़कीं Farhana

Advertisement
Bigg Boss 19 Updated

शुरुआत हुई जब नीलम गिरी, जो अब तक लगातार किचन की जिम्मेदारी निभा रही थीं, ने एक दिन ब्रेक लेने की बात कही। उनका कहना था कि वह थक चुकी हैं और अब किसी और को भी यह काम संभालना चाहिए। हालांकि नीलम का खाना घरवालों को काफी पसंद आ रहा था, जिससे यह फैसला कुछ लोगों को नागवार गुज़रा।

यही बात फरहाना भट्ट को रास नहीं आई। फरहाना ने नीलम से कहा कि अगर वह किचन ड्यूटी नहीं करेंगी, तो उन्हें इसके बदले डबल ड्यूटी करनी होगी। फरहाना ने तो यहां तक कह दिया कि नीलम को सजा दी जाएगी, क्योंकि वह हाउस की जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकतीं।

Sehbaaz और Abhishek ने किया Farhana का विरोध

Bigg Boss 19 Updated

फरहाना के सख्त रवैये का शहबाज़ और अभिषेक कुमार ने विरोध किया। शहबाज़ ने कहा कि हर किसी को आराम की जरूरत होती है, और जब नीलम लगातार किचन संभाल रही थीं, तब किसी ने उनकी मदद नहीं की। वहीं, अभिषेक ने भी फरहाना की "सजा" वाली बात को तानाशाही करार दिया।

इस बहस में माहौल गरम होता गया और टीमों में बंटवारा साफ नजर आने लगा – एक तरफ फरहाना और उनका समर्थन करने वाले कंटेस्टेंट, तो दूसरी तरफ नीलम, अभिषेक और उनके समर्थक।

नॉमिनेशन टास्क में बढ़ा तनाव

Bigg Boss 19 Updated

जहां एक तरफ घर की जिम्मेदारियों को लेकर बवाल चल रहा था, वहीं दूसरी ओर नॉमिनेशन टास्क ने तनाव को और बढ़ा दिया। इस हफ्ते का नॉमिनेशन टास्क भी काफ़ी दिलचस्प और ड्रामे से भरपूर रहा।

टास्क के दौरान अभिषेक कुमार ने जीशान कादरी का नाम नॉमिनेशन के लिए लिया, जिस पर जीशान भड़क उठे। वहीं, नीलम गिरी ने चौंकाते हुए अभिषेक को ही नॉमिनेट कर दिया, जिसे लेकर खुद अभिषेक हैरान दिखे।

नीलम का तर्क था कि अभिषेक कई बार गेम में ओवररिएक्ट करते हैं और अपनी राय दूसरों पर थोपते हैं। इस पर अभिषेक ने कहा कि वह हमेशा घरवालों की मदद करते हैं और सच का साथ देते हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टारगेट किया जा रहा है।

घर में बनते-बिगड़ते समीकरण

इस पूरे मामले के बाद घर में समीकरण एक बार फिर से बदलते दिखाई दे रहे हैं। फरहाना और नीलम के बीच तनातनी ने घर को दो गुटों में बांट दिया है। कुछ कंटेस्टेंट्स फरहाना की लीडरशिप को सपोर्ट कर रहे हैं, तो कुछ लोग नीलम के साथ सहानुभूति जता रहे हैं।

बिग बॉस ने भी इस हंगामे को नजरअंदाज नहीं किया और संकेत दिए हैं कि अगर घर के सदस्य आपसी जिम्मेदारियों का ठीक से बंटवारा नहीं करेंगे, तो सजा पूरे घर को भुगतनी पड़ सकती है।

क्या होगा आगे?

अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या नीलम गिरी इस विवाद के बाद फिर से किचन की जिम्मेदारी संभालेंगी या कोई नया सदस्य यह भूमिका निभाएगा? साथ ही, क्या फरहाना का सख्त रवैया उन्हें लीडर के रूप में मजबूत बनाएगा या यह उनके लिए नुकसानदेह साबित होगा?

नॉमिनेशन के बाद कौन-कौन खतरे में है और इस हफ्ते घर से कौन बाहर जाएगा - यह सब जानने के लिए दर्शकों को अगला एपिसोड देखना होगा। फिलहाल, घर के भीतर का माहौल गर्म है और बिग बॉस 19 हर दिन नया मोड़ लेता नजर आ रहा है।

Also Read : Shilpa Shetty Controversy: 60 करोड़ की ठगी मामले में Shilpa Shetty से EOW ने कई घंटे तक की पूछताछ, मांगे दस्तावेज

Advertisement
Next Article