Bigg Boss 19 Ranking Poll: हर हफ्ते बदल रहा है टॉप कंटेस्टेंट, तीसरे वीक का नाम कर देगा हैरान!
रियलिटी शो Bigg Boss के 19 वें सीजन को तीन हफ्ते पूरे हो चुके हैं । घर में हर हफ्ते नए टास्क और ड्रामा देखने को मिल रहा हैं, जिसे देखकर दर्शकों का मनोरंजन हो रहा हैं । इसी के साथ ही रैंकिंग पोल में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा हैं । Gaurav Khanna से लेकर Baseer Ali तक सभी रैंकिंग पोल में एक दूसरे को टक्कर देते दिखाई दे रहे हैं । तो चलिए जानते हैं कौन किसे टक्कर दे रहा हैं…
Bigg Boss 19 Ranking Poll: इस कंटेस्टेंट ने मारी बाजी

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Bigg Boss 19 में तीसरे हफ्ते की रैंकिंग पोल में 5 कंटेस्टेंट्स का नाम शामिल हुआ हैं। जिसमें Baseer Ali, Abhishek Bajaj , Gaurav Khanna, Farhana Bhatt, Amaal Malik के नाम शामिल हैं। लकिन इन सबमें सबसे टॉप पर Baseer Ali का नाम सामने आ रहा हैं। दर्शकों को बिग बॉस के घर में Baseer Ali की गेम काफी पसंद आ रही हैं।
पिछले हफ्ते इस कंटेस्टेंट का नाम रैंकिंग पोल में टॉप पर था

Bigg Boss 19: अगर हम दूसरे हफ्ते की बात करे तो दर्शकों को पिछले हफ्ते Abhishek Bajaj की गेम पसंद आई। Abhishek Bajaj का नाम टॉप पर शामिल था, वहीं दूसरे स्थान पर Baseer Ali, तीसरे पर Gaurav Khanna, चौथे नंबर पर Ashnoor Kaur का नाम शामिल था और इसी के साथ ही पांचवे पर Amaal Malik का नाम सामने आया।
Bigg Boss के घर में कंटेस्टेंट्स लगातार दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं और अपनी दमदार गेम से लोगों का दिल जीत रहे है। अब देखना ये होगा आने वाले हफ्तों में दर्शकों को किसकी गेम सबसे ज्यादा पसंद आती है और किसका नाम रैंकिंग पोल में टॉप पर शामिल होगा। इसी के साथ ही बिग बॉस के घर में क्या-क्या ड्रामा देखने को मिलेगा।
Also Read: Rise and Fall में आया बड़ा ट्विस्ट, ये कंटेस्टेंट हुए बाहर, Pawan Singh की छीनी पावर

Join Channel