Bigg Boss 19 Secret Room: Bigg Boss 19 में दोस्ती के नाम पर धोका, Amaal का असली चेहरा आया सामने
Bigg Boss 19 Secret Room: टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो Bigg Boss 19 को लेकर दर्शकों में क्रेज बढ़ता जा रहा हैं । इस बार शो में नया ट्विस्ट देखने को मिला हैं, जिसने गेम को पलट कर रख दिया हैं । बता दें, Nehal को घर से बाहर निकालने की जगह Bigg Boss ने सीक्रेट रूम मेंभेज दिया हैं । सीक्रेट रूम से Nehal घरवालों की बातें सुन रही हैं, लेकिन इस बार सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आया जब अरमाल मलिक की सच्चाई नेहल के सामने आई । तो चलिए जानते हैं…
Bigg Boss 19 Secret Room: Amaal Mallik कि खुली पोल
बता दें, Nehal जबसे सीक्रेट रूम गई हैं तबसे घरवालों कि हरकतों पर नजर रखी हुई हैं और उन सबकी बातें सुन रही हैं । जब उसने Amaal Mallik और Zeishan Quadri की बातचीत सुनी तो वह हैरान हो गई । Nehal ने दोनों को Baseer Ali और Farhana Bhatt की बुराई करते हुए देखा।
दोस्ती या सिर्फ गेम?
अमाल और जीशान की बातचीत से साफ हो गया कि दोनों बसीर और फरहाना को लेकर दोमुंही बातें कर रहे हैं. एक तरफ दोस्ती का ढोंग, तो दूसरी तरफ पीठ पीछे बातें. अमाल ने जीशान को यह तक बता दिया कि बसीर ने ग्रुप से झगड़े के बाद उनके बारे में क्या कहा था. नेहल को ये सब सुनकर गहरा झटका लगा और उन्होंने कहा कि अमाल वही इंसान हैं, जो पहले तीन लोगों का ग्रुप बनाना चाहते थे, जिसमें जीशान को शामिल ही नहीं करना चाहते थे.
अब ये देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि Nehal की घर में वापसी कब होगी और उनकी वापसी से घर में कौन सा नया तूफान आएगा ।