Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bigg Boss 19 Secret Room: Bigg Boss 19 में दोस्ती के नाम पर धोका, Amaal का असली चेहरा आया सामने

08:31 AM Sep 23, 2025 IST | Tamanna Choudhary
Bigg Boss 19 Controversy

Bigg Boss 19 Secret Room: टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो Bigg Boss 19 को लेकर दर्शकों में क्रेज बढ़ता जा रहा हैं । इस बार शो में नया ट्विस्ट देखने को मिला हैं, जिसने गेम को पलट कर रख दिया हैं । बता दें, Nehal को घर से बाहर निकालने की जगह Bigg Boss ने सीक्रेट रूम मेंभेज दिया हैं । सीक्रेट रूम से Nehal घरवालों की बातें सुन रही हैं, लेकिन इस बार सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आया जब अरमाल मलिक की सच्चाई नेहल के सामने आई । तो चलिए जानते हैं…

Bigg Boss 19 Secret Room: Amaal Mallik कि खुली पोल

Advertisement

बता दें, Nehal जबसे सीक्रेट रूम गई हैं तबसे घरवालों कि हरकतों पर नजर रखी हुई हैं और उन सबकी बातें सुन रही हैं । जब उसने Amaal Mallik और Zeishan Quadri की बातचीत सुनी तो वह हैरान हो गई । Nehal ने दोनों को Baseer Ali और Farhana Bhatt की बुराई करते हुए देखा।

दोस्ती या सिर्फ गेम?

Amaal Mallik और Zeishan Quadri की बातचीत से साफ हो गया कि दोनों बसीर और फरहाना को लेकर दोमुंही बातें कर रहे हैं. एक तरफ दोस्ती का ढोंग, तो दूसरी तरफ पीठ पीछे बातें. अमाल ने जीशान को यह तक बता दिया कि बसीर ने ग्रुप से झगड़े के बाद उनके बारे में क्या कहा था. नेहल को ये सब सुनकर गहरा झटका लगा और उन्होंने कहा कि अमाल वही इंसान हैं, जो पहले तीन लोगों का ग्रुप बनाना चाहते थे, जिसमें जीशान को शामिल ही नहीं करना चाहते थे.

अब ये देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि Nehal की घर में वापसी कब होगी और उनकी वापसी से घर में कौन सा नया तूफान आएगा ।

 

Also Read: The Great Indian Kapil Show: Kapil के कैफ़े फायरिंग केस पर Akshay ने कसा तंजा, कहा- इतनी इनकम आती है इसलिए…

Advertisement
Next Article