W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss 19 में Tanya- Neelam की दोस्ती को लेकर Baseer ने किए चौकानें वाले खुलासे

08:10 AM Sep 26, 2025 IST | Tamanna Choudhary
bigg boss 19 में tanya  neelam की दोस्ती को लेकर baseer ने किए चौकानें वाले खुलासे
Advertisement

Bigg Boss के हर सीजन में एक ऐसी जोड़ी जरूर बनती हैं जिनकी दोस्ती आखिरी तक कायम रहती हैं और घरवालों के साथ-साथ दर्शकों के लिए एक मिसाल पैदा करती हैं । ऐसी ही एक जोड़ी Bigg Boss के 19वें सीजन में देखने को मिल रही हैं। आपको बता दें, Tanya Mittal  और Neelam Giri की जोड़ी शुरू से ही चर्चा में हैं । आखिर ऐसा क्या हैं जिसकी वजह से इनके बीच लड़ाई होने के बाद भी इनकी दोस्ती कायम हैं ? लेकिन इनकी दोस्ती को लेकर Baseer Ali ने एक ऐसा खुलासा किया हैं, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो जाएगा । तो चलिए जानते हैं, आखिर ऐसी क्या खास वजह हैं…

Tanya-Neelam की दोस्ती को लेकर Baseer ने किए खुलासे

BASEER ali

 

Bigg Boss के घर में रिश्ते बनते हैं और टूटते भी हैं, लेकिन कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं जो आखिर तक कायम रहते हैं। बता दें, एक प्रोमो वीडियो सामने आया हैं जिसमें Baseer और Neelam अकेले बैठकर Tanya Mittal के बारे में बात करते हुए नजर आए।

इस दौरान Baseer ने Neelam को कहा की Tanya ऐसी ही हैं, सीधी, साफ़ और कभी तेज । इसी के साथ ही Baseer ने ये भी कहा कि Neelam काफी सॉफ्ट हैं और Tanya तेज हैं और यही वजह हैं कि इन दोनों की दोस्ती आज भी कायम हैं क्यूंकि जब Neelam ने Tanya से दोस्ती कि थी तब पूरा घर उनके खिलाफ था लेकिन फिर भी इन दोनों ने दोस्ती नहीं तोड़ी और हमेशा एक दूसरे के साथ खड़ी रही ।

झगड़ों के बावजूद इनकी दोस्ती रही बरकरार

Bigg Boss 19

बता दें, Tanya और नीलम भी कभी-कभी आपस में किसी न किसी बात को लेकर भिड़ जाते हैं, लेकिन इनके झगड़े ज़्यादा देर तक नहीं चलते । ये दोनों एक दूसरे को मना लेते हैं और अपने रिश्ते पर झगड़ों का असर नहीं पड़ने देते । इनकी यही बांडिंग इनकी दोस्ती को और खास बनाती हैं ।

बिग बॉस 19 के घर में भले ही कई नए रिश्ते बनते और बिगड़ते नजर आ रहे हों, लेकिन तान्या-नीलम की जोड़ी दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×