Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bigg Boss 19 Top Contestant List: Abhishek से लेकर Ashnoor तक इन कंटेस्टेंट्स का नाम टॉप 5 की लिस्ट में हुआ शामिल

09:30 AM Oct 05, 2025 IST | Tamanna Choudhary

Bigg Boss 19 Top Contestant List: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो Bigg Boss 19 इन दिनों बेहद सुर्खियां बटोर रहा हैं। बता दें, इस शो में हर बार कुछ न कुछ इंटरेस्टिंग देखने को मिलता हैं, कभी एंटरटेनमेंट और हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिलता हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर भी लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं । इसी के साथ ही इस हफ़्ते की टॉप कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी सामने आई हैं । जिनकी गेम दर्शकों को बेहद पसंद आ रही हैं । तो चलिए जानते हैं आखिर वो कौन से कंटेस्टेंट्स हैं जिनका नाम टॉप कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल हैं…

सोशल मीडिया पर छाए ये 2 कंटेस्टेंट

Advertisement

Bigg Boss 19 के इस हफ्ते की टॉप 5 कंटेस्टेंट्स सामने आ चुकी हैं, जिनमें से दो नाम ऐसे हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी हैं और दर्शक इन्हें सबसे ज़्यादा पसंद कर रहे हैं । इस लिस्ट के मुताबिक, कंटेस्टेंट्स की रैंकिंग उनके हैशटैग द्वारा की गई हैं । बता दें, सबसे ज्यादा चर्चा में नाम Abhishek Bajaj का हैं। Abhishek की गेम दर्शकों को बेहद एंटरटेन कर रही हैं, खासकर उनका हाई-वोल्टेज ड्रामा। वहीं, दूसरे नंबर पर Baseer Ali का नाम शामिल हैं । उनकी स्ट्रेटेजी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही हैं ।

Bigg Boss 19 Top Contestant List: इन कंटेस्टेंट्स का नाम लिस्ट में शामिल

Top 5 कंटेस्ट्स की लिस्ट में इन दर्शकों ने बाजी मार ली हैं। जिनमे सबसे पहले पर हैं Abhishek Bajaj, दूसरे स्थान पर Baseer Ali, वहीं तीसरे नंबर की बात करे तो उसमें Amaal Mallik का नाम शामिल हैं, चौथे पर Farhana Bhatt और पांचवे कंटेस्टेंट की बात करे तो उसमें Ashnoor Kaur का नाम शामिल हैं । जी हाँ, वहीं Ashnoor kaur जिसनें अपनी गेम से दर्शकों का अपनी और कर लिया हैं । हालांकि, Ashnoor Kaur का नाम चौंकाने वाला हैं क्यूंकि, उनका गेम साइलेंट होने के बावजूद मज़बूत होता हैं, जिस वजह से वह दर्शकों की पसंद बन गई हैं ।

इन कंटेस्टेंट्स पर लटकी खतरे की तलवार

Bigg Boss 19: जैसे-जैसे दिन बढ़ते जा रहें वैसे ही कंटेस्टेंट्स की मुश्किलें भी बढ़ रही हैं । वहीं नॉमिनेशन लिस्ट की बात करे तो इनमें Kunickaa Sadanand, Amaal Mallik, Ashnoor Kaur, Zeishan Quadri, Nehal Chudasama, Pranit More, Tanya Mittal और Neelam Giri का नाम शामिल हैं ।

अब यह देखना बेहद ही दिलचस्प होगा की आखिर कौन सा कंटेस्टेंट इस घर से बेघर होता हैं ?

 

Also Read: Bigg Boss 19: 2 Crore की डील को लेकर Awez Darbar ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये सब…

Advertisement
Next Article