W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bigg Boss 19 TRP: टॉप-10 की लिस्ट में नहीं ‘बिग बॉस 19’, ‘तारक मेहता…’ फिर नंबर वन रेस में

08:12 PM Nov 27, 2025 IST | Sneha Rai
bigg boss 19 trp  टॉप 10 की लिस्ट में नहीं ‘बिग बॉस 19’  ‘तारक मेहता…’ फिर नंबर वन रेस में
Bigg Boss 19 TRP-Source : Social Media

Bigg Boss 19 TRP: भारतीय टेलीविजन की दुनिया में हर हफ्ते आने वाली TRP रिपोर्ट एक तरह से चैनलों और शोज़ के लिए रिपोर्ट कार्ड की तरह होती है। कौन सा शो दर्शकों के दिलों में जगह बना रहा है और किसकी लोकप्रियता गिर रही है ये सब TRP के जरिए ही पता चलता है। इस हफ्ते की TRP रिपोर्ट में एक ऐसा उलटफेर देखने को मिला है जिसे देखकर बिग बॉस के मेकर्स को ज़रूर झटका लगा होगा।

Advertisement

जहां कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने फिर से अपनी पकड़ मजबूत दिखाते हुए अच्छी रैंकिंग कायम रखी, वहीं देश के सबसे चर्चित रियलिटी शो में से एक ‘बिग बॉस 19’ टॉप-10 की लिस्ट से पूरी तरह बाहर हो गया है।यह न सिर्फ शो के फैंस के लिए बल्कि क्रिएटर्स के लिए भी एक बड़ा संकेत है कि कुछ बदलने की ज़रूरत है। आइए विस्तार से समझते हैं कि आखिर TRP रिपोर्ट में ऐसा क्या हुआ जिसने ‘बिग बॉस 19’ का खेल बिगाड़ दिया।

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah TRP : ‘तारक मेहता…’ की लगातार पकड़

Bigg Boss 19 TRP-Source : Social Media
Bigg Boss 19 TRP-Source : Social Media

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से दर्शकों की पसंद बना हुआ है। इस शो की खासियत इसकी फैमिली-एंटरटेनमेंट स्टाइल, हल्का-फुल्का ह्यूमर और सामाजिक संदेश हैं। कई विवादों और प्रमुख कलाकारों के शो छोड़ने के बावजूद भी TMKOC ने दर्शकों के साथ अपनी कनेक्टिविटी बनाए रखी है।

Advertisement

इस हफ्ते भी शो ने मजबूती से TRP चार्ट में अपनी जगह बनाई और कई बड़े डेली सोप्स को पीछे छोड़ा इसके पीछे कुछ प्रमुख कारण हैं हैं -शो को परिवार साथ देखकर एंटरटेनमेंट मिलता है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक, सभी के लिए कंटेंट रिलेटेबल है। गोकुलधाम सोसाइटी के किरदार दर्शकों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं।यही कारण है कि कसौटी कितनी भी बदल जाए, TMKOC की TRP में गिरावट बहुत कम देखने को मिलती है।

बिग बॉस 19 vs तारक मेहता का उल्टा चश्मा

Bigg Boss 19 TRP-Source : Social Media
Bigg Boss 19 TRP-Source : Social Media

भारत के टीवी व्यूअर्स की पसंद इस हफ्ते एक बार फिर बदल गई है और इस बार उस बदलाव का असर रियलिटी शो और सिटकॉम दोनों पर देखने मिला है। लेटेस्ट TRP रिपोर्ट में, Bigg Boss 19 को जो हमेशा चर्चाओं में रहता है एक बड़ा झटका लगा है, वहीं Tarak Mehta ने अपने पुराने जादू को दोबारा जगाया है।

Bigg Boss 19 TRP  : बिग बॉस 19

Bigg Boss 19 TRP-Source : Social Media
Bigg Boss 19 TRP-Source : Social Media

बॉलिवुड फिल्मों में अकसर होता है इतनी स्टारकास्ट, इतना प्रमोशन, फिर भी फिल्म फ्लॉप! ठीक वैसा ही हाल इस हफ्ते ‘बिग बॉस 19’ का हो गया।
शानदार सेट, हाई-वोल्टेज ड्रामा, सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट सब होने के बावजूद शो TRP की रेस में पिछड़ गया।टॉप 10 में जगह तो नहीं मिली, लेकिन सबसे बड़ा झटका यह है कि दर्शकों ने शो को काफी थोड़े नंबर दिए। यानी सलमान खान की दहाड़ भी TRP को नहीं बचा सकी।ये वैसा ही सीन है जैसे एक बड़े बजट की
TRP के गिरते आंकड़ों ने साफ बता दिया है कि दर्शकों को अब वही झगड़े, वही नॉमिनेशन और वही टास्क अब इम्प्रेस नहीं कर पा रहे।

दर्शक आखिर क्या चाहते हैं?

Bigg Boss 19 TRP-Source : Social Media
Bigg Boss 19 TRP-Source : Social Media

अगर इस TRP रिपोर्ट का क्लाइमैक्स देखा जाए तो बात सीधी है लोग अब हल्का-फुल्का और रिलेटेबल कंटेंट चाहते हैं।रियलिटी शो के फॉर्मेट में अब बहुत कुछ बदलने की जरूरत है। हर हफ्ते चीख-चिल्लाहट, गाली-गलौज, और झगड़े वाला ड्रामा अब लोगों को थका चुका है।दूसरी ओर, ‘तारक मेहता…’ जैसे शोज़ लोगों को घर बैठे हंसी, पॉज़िटिविटी और पूरा परिवार साथ बैठकर देखने वाला माहीौल देते हैं। बॉलीवुड स्टाइल में कहें तो “पब्लिक है भाई पब्लिक…वो सब जानती है!” और इस हफ्ते उसने साफ बता दिया कि उसे क्या पसंद है और क्या नहीं।

TRP की जंग में कौन जीता?

Bigg Boss 19 TRP-Source : Social Media
Bigg Boss 19 TRP-Source : Social Media

इस हफ्ते का बॉलीवुड-स्टाइल TRP क्लाइमैक्स कहता है ‘बिग बॉस 19’ OUT of Top 10 तारक मेहता…’ फिर से IN Full Power जहाँ बिग बॉस का यह हफ्ता “बॉक्स ऑफिस फ्लॉप” जैसा रहा,वहीं 'तारक मेहता' ने साबित कर दिया Content is King! और जैसा कि हर बॉलीवुड फिल्म में होता है अंत में जीत उसी की होती है जो दिल से खेलता है, दिमाग से नहीं।

Also Read : Vahbiz Dorabjee Divorce: तलाक के दर्द से उबरी Vahbiz Dorabjee डिप्रेशन झेलकर अब जिंदगी को दे रही हैं ‘सेकंड चांस’

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×