W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Farrhana Bhatt और Tanya Mittal पर फूटा Gaurav Khanna का गुस्सा, पार की सारी हदें, बोलें "ये दोनों..."

12:33 PM Nov 09, 2025 IST | Yashika Jandwani
farrhana bhatt और tanya mittal पर फूटा gaurav khanna का गुस्सा  पार की सारी हदें  बोलें  ये दोनों
Gauran Khanna, Tanya Mittal, Farrhana Bhatt
Advertisement

अभिषेक के बाहर होने के बाद अशनूर कौर काफी इमोशनल नज़र आई। बता दें, अशनूर, अभिषेक के साथ घर में सबसे ज्यादा कनेक्टेड थीं और अब उनके जाने के बाद अशनूर काफी अकेली नज़र आ रही है। अभिषेक के घर से बाहर होने के बाद दर्शक अब यह देखने को बेताब हैं कि क्या अशनूर अपने गेम को अकेले आगे बढ़ा पाएंगी या नहीं।

Salman Khan: फरहाना पर भड़केे एक्टर

 

Advertisement

Bigg Boss 19 Update: टेलीविज़न के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड पूरी तरह धमाकेदार रहा है। बता दें, इस बार सलमान खान अपने फुल फॉर्म में नजर आए और घर के कई सदस्यों की जमकर क्लास लगाई। खासतौर पर फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल को सलमान की जमकर डांट पड़ी। वहीं अब रविवार के एपिसोड में भी घर में ड्रामा और इमोशन जबरदस्त डोज देखने को मिलने वाला है।

Gaurav Khanna: फरहाना-तान्या की दोस्ती नकली

Bigg Boss 19 Update
Bigg Boss 19 Update (Credit: Social Media)

हाल ही में रविवार के एपिसोड का नया प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर किया गया है, जिसमें घर के अंदर एक दिलचस्प टास्क देखने को मिल रहा। सलमान खान ने घरवालों को निर्देश दिया कि जिन दो लोगों के रिश्ते उन्हें सबसे नकली या बेकार लगते हैं, उन्हें एक साथ सीट पर बैठाना होगा। इसके बाद उस जोड़ी पर कूड़े की बारिश की जाएगी।

Gaurav Khanna
Gaurav Khanna (Credit: Social Media)

इस टास्क के दौरान गौरव खन्ना ने घर की पॉपुलर कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल का नाम लिया। उन्होंने साफ कहा कि उन्हें इन दोनों की दोस्ती बिल्कुल पसंद नहीं है। गौरव बोले, “जब से ये दोनों दोस्त बनी हैं, घर में झगड़ों और क्लेश का लेवल दस गुना बढ़ गया है।” वहीं अमाल मलिक ने भी गौरव की इस बात पर हामी भरते हुए कहा कि “तान्या और फरहाना की दोस्ती असली नहीं है। ये दोस्ती सिर्फ गेम और ड्रामा के लिए की गई है।” घर के कई सदस्य इस बात से सहमत दिखे, जबकि तान्या और फरहाना ने अपनी सफाई देने की कोशिश की।

Bigg Boss 19 Update: दो कंटेस्टेंट्स हुए एलिमिनेट

Bigg Boss 19 Update
Bigg Boss 19 Update (Credit: Social Media)

इस हफ्ते शो में डबल एविक्शन ने भी सभी को चौंका दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर से अभिषेक बजाज और नीलम गिरी बेघर हो गए हैं। दोनों ही कंटेस्टेंट्स शुरुआत से ही गेम में एक्टिव नजर आए थे। खासकर अभिषेक बजाज, जो हर मुद्दे पर अपनी राय रखते थे, उनका एविक्शन फैंस और घरवालों दोनों के लिए शॉकिंग रहा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neelam Giri (@neelamgiri_)

View this post on Instagram

 

A post shared by Bigg Boss (@biggbosscolors.tv)

शनिवार के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान, फरहाना भट्ट पर भड़कते हुए नज़र आए। दरअसल, फरहाना ने पिछले एपिसोड में गौरव खन्ना के प्रोफेशन पर तंज कसा था, जिसके बाद सलमान ने उन्हें सबके सामने फटकार लगाई। सलमान ने कहा कि “अगर आप किसी को नीचा दिखाने के लिए ये सब कर रही हैं, तो ये आपका बहुत गलत रवैया है।” सलमान की फटकार सुनकर फरहाना इमोशनल हो गईं और रोने लगीं। उन्होंने सलमान खान से अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी। हालांकि, यह अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या फरहाना आने वाले एपिसोड्स में सच में अपने रवैये में बदलाव लाती हैं या फिर वही पुरानी हरकतें दोहराती हैं।

ये भी पढ़ें: 7 जन्म क्या अब एक और जन्म भी Govinda के साथ नहीं बिताना चाहती Sunita Ahuja, कहा “पति नहीं…”

Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
Advertisement
×