Bigg Boss 19 Update: कौन हैं Bigg Boss 19 का सबसे मास्टरमाइंड? जो षड्यंत्र रच सबकी गुड बुक्स में बना रहा जगह
Bigg Boss 19 में हर हफ्ते नए ड्रामा और ट्विस्ट देखने को मिलते हैं । सभी घरवालें किसी भी बात का मुद्दा बनाकर आपस में भिड़ जाते हैं । लेकिन इस बार बिग बॉस के घर में एक ऐसी कंटेस्टेंट की एंट्री हुई हैं जो बिना झगड़े के अपना बात हर किसी से मनवा लेती हैं । तो चलिए जानते हैं आखिर वो कौन सी कंटेस्टेंट हैं जो पूरे घर की चहिती बनी हुई हैं…
इस कंटेस्टेंट ने चालाकी से गुड बुक्स में बनाई जगह
Bigg Boss 19 Update: बता दें, Neelam Giri एक ऐसी कंटेस्टेंट हैं जिसने घर में किसी से भी दूरी नहीं बनाई हैं । Neelam ने अपने शातिर दिमाग से धीरे-धीरे घरवालों की गुड बुक्स में अपनी जगह बना ली हैं और सबसे खास बात यह हैं की नीलम कभी सामने से आकर नहीं लड़ती हैं। चाहें वो Tanya Mittal को लेकर कोई विवाद हो या फिर Nehal का कोई मुद्दा हो, वह हमेशा पीछे से खेलती हैं ।
नीलम ने इस तरह घरवालों से बड़ाई नज़दीकियां
Neelam ने अपनी सादगी और मासूमियत से घर में आते ही सबसे पहले Tanya Mittal से नज़दीकियां बड़ाई, जिसके बाद धीरे-धीरे Tanya के साथ रहने लगी। इसके बाद तान्या और नीलम की दोस्ती Kunickaa Sadanand से हुई और Amaal Mallik के साथ भी अच्छी दोस्ती हो गई । इसी तरह से Neelam ने सभी घरवालों साथ दोस्ती कर ली और बन गई सबकी चाहिती ।
Also Read: Bigg Boss 19 Ranking Poll: हर हफ्ते बदल रहा है टॉप कंटेस्टेंट, तीसरे वीक का नाम कर देगा हैरान!