Bigg Boss 19 Updates: कैप्टेंसी टास्क को लेकर घर में हुआ हंगामा, आपस में भिड़े घरवाले, मृदुल हुए घायल
Bigg Boss 19 Updates: ‘बिग बॉस 19’ जब से शुरू हुआ है, तब से लड़ाई-झगड़ा इस शो के हर एपिसोड में देखने को मिल रहा है। हाल ही में कैप्टेंसी टास्क में दो कंटेस्टेंट्स आपस में भिड़ गए। इसी वजह से मृदुल तिवारी को चोट लग गई। प्रोमो देखकर मृदुल के फैंस काफी दुखी नजर आए। बॉस 19 के पिछले एपिसोड में घरवालों के बीच मतभेद देखने को मिला था, जिसमें प्रणित मोरे ने ज़ीशान कादरी को 'केरोसिन' कह दिया था। घरवालों की इस असहमति के बाद, प्रणित को कैप्टेंसी टास्क से बाहर कर दिया गया।
इन सबके बीच, बिग बॉस 19 का नया प्रोमो सभी को हैरान कर देगा, क्योंकि अभिषेक बजाज ने कैप्टेंसी टास्क के दौरान मृदुल तिवारी को धक्का दे दिया, जिससे वह घायल हो गए।दरअसल ‘बिग बॉस 19’ के दूसरे कैप्टेंसी टास्क में जैसे ही सारे कंटेस्टेंट्स एक साथ भागे, तो बीच में कोई एक घर वाला गिरता भी दिख रहा है। हालांकि, लोगों ने मृदुल की चोट पर रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। जबकि, कुछ लोगों का कहना है कि कम जगह होने के चलते ही दिक्कत हुई। इसमें अभिषेक की कोई गलती नहीं है. इस नए प्रोमो के मुताबिक, मृदुल को टास्क के दौरान चोट लगी है।
Bigg Boss 19 Updates: मृदुल तिवारी घायल हो गए
निर्माताओं ने एक्स पर आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया। उन्होंने लिखा, "आया नया कैप्टेंसी का टास्क और मचा बवाल, कौन बनेगा कैप्टन इस बार?" वीडियो में, घरवाले कैप्टेंसी टास्क करने की तैयारी कर रहे हैं। वे एक खास मशीन तक पहुँचने के लिए निशान के पीछे खड़े दिखाई दे रहे हैं। जो पहले पहुँचेगा, वही घर का नया शासक बनेगा। पहले ही रन में घरवाले अति उत्साहित होकर स्पेशल मशीन की तरफ दौड़ने लगते हैं। टास्क के दौरान अभिषेक बजाज ने मृदुल तिवारी को ज़ोर से धक्का दे दिया, जिससे वह ज़मीन पर गिर पड़े।
कौन होगा घर का नया कप्तान?
हाल ही में कलर्स टीवी ने एक प्रोमो शेयर किया। जहां घर के बाहर वाले एरिया में एक मशीन लगाई गई। जो घर का नया कप्तान तय करेगी। इस दौरान सभी घर वाले एक लाइन में खड़े हो जाते हैं। लेकिन कैप्टेंसी टास्क के चक्कर में अभिषेक सबको धक्का मारते हुए आगे निकलते दिखे। जिसके बाद नेहल चुडासमा ने अभिषेक पर सवाल खड़े किए। वो वीडियो में कहती दिख रही हैं कि हर टास्क में फिजिकल होता है। बस यहीं से अभिषेक और बसीर अली के बीच भी लड़ाई शुरू हो गई। दौड़ के बाद, मृदुल तिवारी प्राथमिक उपचार के लिए लिविंग रूम में भागे।
दूसरी ओर, बसीर अली अभिषेक बजाज पर भड़क गए और उनकी हरकतों के लिए उनसे भिड़ गए। उन्होंने बजाज पर शारीरिक बल प्रयोग करने और विपरीत दिशा में दौड़ने का आरोप लगाया, जिससे अन्य घरवाले भी प्रभावित हुए। दूसरी ओर, अभिषेक बजाज ने अपनी गलती मानने से इनकार कर दिया। इससे अंततः दोनों के बीच एक बड़ी बहस छिड़ गई। टास्क के दौरान मृदुल के होंठ और नाक घायल हो गए। उन्हें संभवतः मेडिकल रूम में भी ले जाया जाएगा।