Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bigg Boss 19: Weekend के वार पर Entertainment का दिखेगा Double Dose, Tanya Mittal पर होगा मज़ाक!

12:04 PM Sep 28, 2025 IST | Yashika Jandwani

टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) हर हफ्ते अपने नए-नए ट्विस्ट और मेहमानों की वजह से चर्चा में रहता है। इस हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड में जहां सलमान खान (Salman Khan) ने कंटेस्टेंट्स को उनकी गलतियों पर फटकार लगाई। वहीं अब रविवार के एपिसोड का प्रोमो सामने आ चुका है, जिसे देखने के बाद इतना तो साफ़ की इस बार वीकेंड का वार एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है।

शनिवार के एपिसोड में क्या हुआ

शनिवार के एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) ने अमाल मलिक (Amaal Mallik) और बसीर को शो में उनके बर्ताव और ज़बान के लिए जमकर लताड़ लगाई। इस दौरान गौहर खान (Gauhar Khan) ने भी शो में आकर अपने जेठ आवेज दरबार उनकी गेम को लेकर आईना दिखाया। इस तरह वीकेंड का वार का पहला दिन पूरी तरह से हाई-वोल्टेज ड्रामा और डांट फटकार से भरा रहा।

एंटरटेनमेंट का डबल डोज

अब रविवार के एपिसोड का जो प्रोमो सामने आ चुका है, जिसने फैंस का एक्ससाइटमेंट और भी बढ़ा दिया है। प्रोमो के मुताबिक, इस हफ्ते शो में कई बड़े सितारे गेस्ट के तौर पर नजर आने वाले हैं। सबसे पहले वरुण धवन (Varun Dhawan) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की टीम के साथ बिग बॉस 19 के मंच पर पहुंचेंगे। यहां वे सलमान खान और घर के सदस्यों के साथ मस्ती करते हुए दिखेंगे।

Advertisement

मनीष पॉल का मजेदार सवाल

इस खास एपिसोड में एक्टर और होस्ट मनीष पॉल (Manish Paul) भी शामिल होंगे। प्रोमो में मनीष पॉल को बिग बॉस 19 की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट तान्या मित्तल की खिंचाई करते हुए देखा जा सकता है। वह मजाकिया अंदाज में तान्या से पूछते हैं, “जब आपको कोई फिल्म देखनी होती है, तो क्या पूरा थिएटर बुक कराती हैं या अकेली चली जाती हैं?”

 

मनीष के सवाल पर एक्टर रोहित सराफ मजाक में बीच में बोल पड़ते हैं, “तान्या थिएटर खरीद ही लेती हैं।” इस पर तान्या भी हंसते हुए जवाब देती हैं कि बिग बॉस के बाद उनका यही प्लान है।

"थिएटर में सिर्फ मेरी पिक्चर्स लगेंगी"

तान्या की इस बात पर सलमान खान (Salman Khan) भी मजाक करते हुए पूछते हैं, “क्या उस थिएटर में सिर्फ मेरी पिक्चर्स लगेंगी?” सलमान के इस सवाल पर सेट पर मौजूद सभी सितारे और घरवाले ठहाके लगाते दिखते हैं। तान्या और सितारों के बीच हुई इस मजेदार बातचीत को कंटेस्टेंट्स भी खूब एन्जॉय करते नजर आए।

हर्ष गुजराल और अभिषेक मल्हान

रविवार के एपिसोड में ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के फेमस कंटेस्टेंट अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) और स्टैंडअप कॉमेडियन, एक्टर हर्ष गुजराल भी मेहमान बनकर पहुंचे है। प्रोमो में हर्ष और अभिषेक दोनों तान्या की अमीरी को लेकर जमकर उनका मज़ाक उड़ाते हुए नजर आते हैं। हर्ष गुजराल कहते हैं, “मैं कितना भी फेंक लूं लेकिन तान्या से ज्यादा नहीं फेंक सकता।” इस मजाक पर सबकी हंसी छूट जाती है।

एपिसोड की हाइलाइट

प्रोमो वीडियो से साफ है कि रविवार का एपिसोड पूरी तरह तान्या मित्तल (Tanya Mittal) के इर्द-गिर्द घूमने वाला है। सबसे ज्यादा चर्चाएं और मजाक उन्हीं पर हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी प्रोमो देखने के बाद फैंस तान्या को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि रविवार का एपिसोड सबसे ज्यादा मजेदार होने वाला है। वहीं कुछ ने कहा कि “तान्या मित्तल ही असली एंटरटेनमेंट हैं।”

रविवार के एपिसोड का प्रोमो फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है। दर्शक तान्या और गेस्ट सितारों की मस्ती देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वीकेंड का वार के इस मजेदार मोड़ ने शो को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है।

ये भी पढ़ें: Akshay Kumar का बेटा Aarav Kumar जल्द ही करेगा Bollywood में डेब्यू? एक्टर बोलें- “उसके दोस्त जैसा…”

Advertisement
Next Article