Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bigg Boss 19 Weekend ka Var: Nomainate होने के बाद भी इस हफ्ते घर से बेघर नहीं होंगे कंटेस्टेंट, जानिए कौन बना घर का हीरो ?

02:53 PM Aug 31, 2025 IST | Tamanna Choudhary

Bigg Boss 19 Weekend ka Var: बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो है जो सभी को बेहद पसंद आता हैं इस शो में हर बार कुछ न कुछ नया देखने को मिलता रहता है, लेकिन इस शो की एक खासियत हैं जो कभी नहीं बदली वो है घर के लड़ाई जगड़े और सलमान खान का शो होस्ट करना। लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आयी है जिसने सभी को चौंका का कर रख दिया हैं। इस बार वीकेंड के वार को लेकर एक ऐसा अपडेट सामने आया हें जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे, तो चलिए आपको बताते हैं...

Advertisement

Weekend ka Var में हुए ये बदलाव

Bigg Boss 19 Weekend ka Var  शुरू हो गया है, जो काफी धमाकेदार रहा है, लेकिन इस बार वीकेंड के वार में सबसे खास बात ये रही की इस हफ्ते जिन 7 कंटेस्टेंट के नाम Nomainate हुए, जिनमें से गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, अभिषेक बजाज, नतालिया जानोसजेक, नीलम गिरी, प्रणीत मोरे और जीशान कादरी शामली हैं। अब उनमें से कोई भी इस हफ्ते घर छोड़कर नहीं जायेगा यानि कोई भी एलिमिनेट नहीं होगा और इसकी अनाउंसमेंट खुद सलमान खान ने की हैं , जिसे सुनकर सभी के चेहरे खिलखिला जाते हैं और सबका डर खत्म हो जाता हैं।

अभिषेक को सलमान ने क्यों कहा हीरो ?

आपको बता दे की जहां एक तरफ Weekend ka Var  में इस बार कोई भी एलिमिनेट नहीं होगा तो वही दूसरी तरफ सलमान खान ने अभिषेक की परफॉरमेंस को लेकर जमकर तारीफ करते हुए कहा की असला घर का हीरो अभिषेक बजाज हैं, सलमान खान ने कैप्टेंसी टास्क में अभिषेक की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की, जिसे सुनकर अभिषेक खुश हो जाते हैं

क्यों नीलम ने अभिषेक पर किया गुस्सा ?

Bigg Boss 19 Weekend ka Var:  जैसा की आप सब जानते हैं बिग बॉस एक ऐसा घर हैं जहां लड़ाई, ड्रामा देखने को मिलता हैं तो वहीं दूसरी तरफ आप देख सकते हैं शो के प्रीमियर में नीलम कैमंरे  के सामने जोर-जोर से रोती हुई नजर आती हैं, जिसमें आप देख सकते हैं नीलम रोते हुए दिखाई पड़ती हैं और Abhishek Bajaj से कहती हैं की आप लोग मुझे पसंद नहीं करते हैं और ,मुझे वीक कहकर आप लोग बुलाते हों।

लेकिन सबसे पहले आप लोग अपने आपको देखिए, और बेड़चाल में चलना बंद कीजिए। ये कहकर नीलम सलमान के सामने तेज-तेज रोने लग जाती हैं। अब देखना ये होगा की क्या नीलम का इस तरह इमोशनल होना उन्हें कमज़ोर कर देगा या फिर वो गेम में एक स्ट्रांग कंटस्टेंट की तरह उभरकर आती हैं ?

Also Read: इस कंटेस्टेंट को घर वालों ने दिया डस्टबिन का टैग, जानिए Salman के सामने घरवालों ने किसे दिया कौन सा टैग ?

Advertisement
Next Article