Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bigg Boss 19 में नजर नहीं आएंगे ये सेलेब्स, शो का हिस्सा बनने से किया इनकार

05:06 PM Jul 17, 2025 IST | Arpita Singh

सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ एक बार फिर सुर्खियों में है। हर साल की तरह इस बार भी दर्शकों को शो का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन इस बार कुछ ऐसे चेहरे हैं जिन्होंने इस शो का हिस्सा बनने से साफ इंकार कर दिया है। बिग बॉस में नजर आने वाली चर्चित हस्तियों की लिस्ट हर बार काफी रोचक होती है। लेकिन कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो शो की कॉन्ट्रोवर्सी या फॉर्मेट के चलते इससे दूरी बना लेते हैं।

Advertisement

पुरव झा ने क्यों कहा ‘ना’?

कॉमेडियन और सोशल मीडिया स्टार पुरव झा को बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, पुरव फिलहाल डिजिटल प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं और ‘The Traitors’ नामक शो का हिस्सा भी हैं। उनकी प्राथमिकता creative कंटेंट बनाना है, जिसमें बिग बॉस का कॉन्सेप्ट फिट नहीं बैठता।

समय रैना का जवाब

स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना को भी शो के लिए अप्रोच किया गया था। उन्होंने भी शो में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया। समय ने कहा कि वह रियलिटी टीवी के लिए बने ही नहीं हैं। वे अपनी लाइफ में प्राइवेसी पसंद करते हैं और बिग बॉस जैसा शो उनके लिए बहुत ‘इनवेसिव’ है।

कृष्णा श्रॉफ का जवाब

जैकी श्रॉफ की बेटी और फिटनेस आइकन कृष्णा श्रॉफ से भी बिग बॉस 19 में आने को लेकर संपर्क किया गया था। लेकिन कृष्णा ने शो को न कह दिया। उनके अनुसार, वो अपनी फिटनेस ब्रांड और सोशल वर्क पर फोकस कर रही हैं। उन्हें लगता है कि रियलिटी शो उनकी इमेज के अनुकूल नहीं है।

और किन्होंने किया इनकार?

रिपोर्ट्स की मानें तो राम कपूर, जन्नत जुबैर और कुछ यूट्यूब क्रिएटर्स ने भी शो में आने से मना कर दिया है। राम कपूर इस समय वेब सीरीज और फिल्मों पर ध्यान दे रहे हैं, वहीं जन्नत जुबैर अपने फोटोज और म्यूजिक वीडियोज को लेकर व्यस्त हैं।

पुरव झा ने बिग बॉस 19 का हिस्सा बनने से मना कर दिया है। वह पहले से ही शो ‘द ट्रेटर्स’ का हिस्सा रह चुके हैं और उनका मानना है कि रियलिटी शोज़ में ज्यादा कंट्रोवर्सी उन्हें नहीं भाती। वहीं स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना ने भी शो का ऑफर ठुकरा दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि उन्हें ऐसे शो में रहना पसंद नहीं, जहां झगड़े और नाटक ज़्यादा होते हैं ।

इसके अलावा कृष्णा श्रॉफ, जो कि जैकी श्रॉफ की बेटी हैं, उन्होंने भी बिग बॉस में जाने से इनकार कर दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि वो फिटनेस और अपने बिज़नेस प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रही हैं और इस वक्त टीवी पर समय नहीं देना चाहतीं।

क्यों ठुकराया शो?

इन सितारों का मानना है कि बिग बॉस का फॉर्मेट बहुत ही इमोशनली डिमांडिंग है। 100 दिनों तक कैमरों के सामने रहना, निजी जिंदगी को सबके सामने लाना और बार-बार टारगेट बनना हर किसी के बस की बात नहीं होती। कई बार यह शो लोगों के करियर को भी निगेटिव ढंग से प्रभावित करता है।

दर्शकों की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर इन सितारों के फैसले को लेकर फैंस के मिले-जुले रिएक्शन आए हैं। कुछ लोग उनकी समझदारी की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि ये लोग शो की लोकप्रियता से डर गए हैं।

शो का क्रेज फिर भी कायम

हालांकि इनकार करने वालों की लिस्ट लंबी हो रही है, लेकिन बिग बॉस का क्रेज आज भी उतना ही बना हुआ है। हर साल नए कंटेस्टेंट्स और विवादों के साथ शो टीआरपी में टॉप करता है। इस बार शो में कुछ नए चेहरे नजर आ सकते हैं, जिनमें यूट्यूब और ओटीटी से जुड़े स्टार्स शामिल हो सकते हैं।

Advertisement
Next Article