Bigg Boss 19 में होगी इस Gangster की एंट्री, फिल्म Gangs of Wasseypur में आ चुके नजर
सलमान खान का मच अवेटेड शो Bigg Boss 19 अभी शुरू भी नहीं हुआ है, लेकिन इससे जुड़ी खबरें लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। हर सीजन की तरह इस बार भी फैंस के बीच सबसे ज्यादा एक्ससाइटमेंट इसी बात को लेकर रहती है कौन-कौन से कंटेस्टेंट इस बार शो का हिस्सा बनने जा रहे है। इसी बीच खबर सामने आई है कि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में ‘डेफिनिट’ का किरदार निभाकर पॉपुलर हुए एक्टर और राइटर जीशान कादरी (Zeishan Quadri) को इस शो के लिए अप्रोच किया गया है।
कौन है जीशान कादरी
जीशान कादरी (Zeishan Quadri) का नाम बॉलीवुड के उन कलाकारों में शुमार है जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग और राइटिंग अपनी एक खास पहचान बनाई। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 2’ में उन्होंने सरदार खान और दुर्गा के बेटे ‘डेफिनिट’ की भूमिका निभाई थी, जो दर्शकों को आज भी याद है। उनका यह किरदार न सिर्फ फिल्म की कहानी का अहम हिस्सा बना बल्कि उनके करियर के लिए एक टर्निंग प्वाइंट भी साबित हुआ। दिलचस्प बात यह है कि जीशान इस फिल्म के सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि लेखक भी थे। उन्होंने पहले पार्ट की स्क्रिप्ट लिखी थी और दूसरे पार्ट में एक्टिंग भी की। इस डबल रोल ने उन्हें इंडस्ट्री में खास पहचान दिलाई।
किन-किन फिल्मों में आ चुकें नजर
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के अलावा जीशान (Zeishan Quadri) कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने ‘रिवॉल्वर रानी’, ‘ब्लडी डैडी' और ‘वो भी दिन थे’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया। वहीं कुछ पॉपुलर वेब सीरीज में भी उन्होंने काम किया है, जिससे उनकी एक्टिंग का दायरा और बड़ा होता गया । बतौर लेखक भी वह इंडस्ट्री में काफी एक्टिव रहें है।
क्या बिग बॉस में होंगे शामिल
अब चर्चा यही है कि जीशान कादरी जल्द ही टीवी की दुनिया में कदम रख सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उन्हें Bigg Boss 19 का ऑफर दिया गया है। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। यह भी साफ नहीं है कि उन्होंने शो का हिस्सा बनने के लिए हामी भर दी है या नहीं। लेकिन अगर जीशान ‘बिग बॉस’ में एंट्री लेते हैं तो यह निश्चित तौर पर फैंस के लिए किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं होगा।
फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज
जीशान का ‘डेफिनिट’ किरदार आज भी पॉप कल्चर का हिस्सा माना जाता है। उनकी पर्सनैलिटी, डायलॉग डिलीवरी और स्क्रीन प्रेजेंस दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। ऐसे में अगर वह Bigg Boss 19 का हिस्सा बनते हैं तो यह फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा। अगर वह शो में आते है तो उनके आने से घर का माहौल और भी एक्साइटिंग हो सकता है।
‘बिग बॉस 19’ को लेकर बढ़ा बज
शो शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर Bigg Boss 19 को लेकर काफी बज बना हुआ है। खासकर वोटिंग सेगमेंट में दर्शकों की एक्साइटमेंट देखने लायक है। इस वक्त शहबाज बदेशा और मृदुल तिवारी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वोटिंग में मृदुल तिवारी फिलहाल आगे चल रहे हैं। वजह यह है कि बड़े-बड़े यूट्यूबर्स उनके लिए वोट अपील कर रहे हैं, जिससे उन्हें जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है।
सलमान खान करेंगे होस्ट
जैसा कि हर बार होता है, इस बार भी शो को सलमान खान ही होस्ट करेंगे। सलमान की मेजबानी इस शो की सबसे बड़ी यूएसपी रही है और फैंस उन्हें फिर से छोटे पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। कुल मिलाकर, Bigg Boss 19 इस बार भी कई बड़े सरप्राइज लेकर आ सकता है। अगर जीशान कादरी (Zeishan Quadri) इसमें कदम रखते हैं तो यह उनके करियर का नया चैप्टर होगा और दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का डोज और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘डेफिनिट’ सच में ‘बिग बॉस’ के घर में नजर आते हैं या यह सिर्फ वह महज़ चर्चाओं का हिस्सा बनकर यह जाते है।
ये भी पढ़ें: डायरेक्टर Vivek Agnihotri की फिल्म ‘The Bengal Files’ मंडराया खतरा, दर्ज हुई FIR