Bigg Boss 19 के घर में होगी राजनीति , इस पॉलिटिशन की एंट्री से बदल जाएगा गेम
Bigg Boss 19: Salman Khan का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 अपने प्रीमियर से पहले ही सुर्खियों में आ गया है। शो शुरू होने में अब सिर्फ तीन दिन बचे हैं और हर दिन नए-नए अपडेट्स फैंस को एक्साइटेड कर रहे हैं। इस बार के सीजन में एक बड़ा ट्विस्ट सामने आया है—घर में एक पॉलिटिशन की एंट्री होने वाली है। वहीं, दूसरी तरफ टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हुनर हाली ने लास्ट मूमेंट पर शो से किनारा कर लिया है।
Advertisement
बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर
Bigg Boss 19: सलमान खान का शो बिग बॉस हर साल दर्शकों के लिए नए ड्रामे, नए चेहरे और नए कॉन्ट्रोवर्सी लेकर आता है। बिग बॉस 19 का प्रीमियर बस कुछ ही दिनों में होने जा रहा है और इसको लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। सोशल मीडिया पर शो से जुड़े कई वीडियोज़ और अपडेट्स सामने आ रहे हैं, जिसने दर्शकों की बेसब्री और बढ़ा दी है।
क्या होगी पॉलिटिशन की एंट्री?
Bigg Boss 19: हाल ही में पैपराज़ी फोटोग्राफर विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें व्हाइट कलर की कार और सिक्योरिटी गाड़ियों का काफिला दिखा। इस वीडियो को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार बिग बॉस के घर में किसी पॉलिटिशन की एंट्री होने वाली है। इसके अलावा, इंस्टाग्राम पेज biggboss.tazakhabar ने भी अपनी स्टोरी पर इस बात की पुष्टि की है कि शो में एक पॉलिटिशन दिखाई देंगे। अगर ऐसा होता है तो यह बिग बॉस के इतिहास में एक नया और दिलचस्प मोड़ होगा। क्योंकि अब तक ज्यादातर कंटेस्टेंट्स इंडस्ट्री, स्पोर्ट्स या सोशल मीडिया से जुड़े रहे हैं।
हुनर हाली ने क्यों छोड़ा शो?
Bigg Boss 19: जहां एक ओर पॉलिटिशन की एंट्री ने शो को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है, वहीं दूसरी ओर टीवी एक्ट्रेस हुनर हाली का शो से बाहर होना सभी को चौंका रहा है। खबर है कि हुनर इस सीजन का हिस्सा बनने वाली थीं, लेकिन लास्ट मूमेंट पर उन्होंने बैकआउट कर लिया।
इसके पीछे की वजह उनका तलाक केस बताया जा रहा है। दरअसल, हुनर और उनके पति मयंक गांधी के बीच तलाक की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है और शो के दौरान ही उनकी कोर्ट हियरिंग भी तय है। ऐसे में हुनर को कानूनी प्रक्रियाओं में हिस्सा लेना होगा, जिसके कारण उन्हें बिग बॉस 19 छोड़ना पड़ा।
शो को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट
Bigg Boss 19: बिग बॉस के फैंस हर साल नए-नए ट्विस्ट और एंटरटेनमेंट के लिए इस शो का इंतजार करते हैं। इस बार पॉलिटिशन की एंट्री और एक्ट्रेस के शो छोड़ने की खबर ने लोगों की दिलचस्पी और बढ़ा दी है। सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग अंदाजे लगा रहे हैं कि आखिर वो पॉलिटिशन कौन होंगे और शो में उनका सफर कैसा रहेगा।
बिग बॉस 19 अभी शुरू भी नहीं हुआ है और इससे जुड़ी खबरें पहले ही धूम मचा रही हैं। जहां एक ओर पॉलिटिशन की एंट्री की चर्चा है, वहीं दूसरी ओर हुनर हाली का लास्ट मूमेंट पर शो छोड़ना बड़ा सरप्राइज है। अब देखना होगा कि इस बार बिग बॉस का सफर दर्शकों के लिए कितना धमाकेदार साबित होता है।
Also Read: Pati Patni Aur Panga में Abhinav Shukla ने Rubina को क्यों कहा ‘नागिन’? गिनवाईं खामियां