Bigg Boss 19 का सामने आया नया promo, इस बार बदलेगा सबका खेल, जानें कौन करेगा घर पर राज?
रियलिटी टीवी का सबसे पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर नए सीजन के साथ वापसी कर रहा है। फैंस लंबे समय से ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। शो का नया लोगो सामने आने के बाद अब इसका पहला प्रोमो वीडियो भी रिलीज कर दिया गया है, जिसमें हमेशा की तरह होस्ट सलमान खान (Salman Khan) एक दमदार अंदाज़ में नजर आ रहे हैं।
बिग बॉस के घर का बदला खेल
प्रोमो में सलमान खान (Salman Khan) इस बार दबंग अवतार में नहीं, बल्कि राजनीतिक नेता के रूप में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने नीले रंग का कुर्ता और हाफ जैकेट पहना हुआ है और वे एक माइक के सामने खड़े होकर पब्लिक को संबोधित कर रहे हैं। सलमान प्रोमो में कहते नजर आ रहे हैं कि इस बार का सीजन पूरी तरह से अलग होगा क्योंकि इस बार ‘घरवालों की सरकार’ बनने जा रही है।
घरवालों के हाथ में होगा कंट्रोल?
इसका मतलब है कि इस सीजन में कंटेस्टेंट्स को ज्यादा अधिकार मिलेंगे और बिग बॉस खुद बहुत कम ही इंटरफेयर करेंगे। दरअसल, पिछले कुछ सीजन में शो पर बायस्ड होने के आरोप लगे थे। शायद इसी को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने इस बार का फॉर्मेट बदला है और कंट्रोल अब घरवालों के हाथ में देने का फैसला लिया है।
कब होगा टेलीकास्ट
कलर्स टीवी और जिओ सिनेमा पर प्रसारित होने वाला ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) 24 अगस्त से रात 10:30 बजे से ऑन एयर होगा। फैंस को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि कुछ ही हफ्तों में शो की शुरुआत होने जा रही है। इस बार शो की थीम ‘पॉलिटिक्स’ रखी गई है। यही वजह है कि सलमान खान (Salman Khan) भी प्रोमो में नेता के लुक में नजर आ रहे हैं और शो में भी राजनीति जैसा माहौल देखने को मिलेगा।
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए प्रोमो वीडियो के कैप्शन में भी लिखा गया है, ‘खेल का ताना-बाना बदल गया है… इस बार बिग बॉस में बनेगी घरवालों की सरकार।’ प्रोमो के रिलीज होते ही फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है।
इन सितारों के नाम आए सामने
जहां शो के प्रोमो को लेकर चर्चा तेज है, वहीं इस बार शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम भी सुर्खियों में हैं। अपूर्वा मखीजा, धनश्री वर्मा, नियति फतनानी और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर फैसल शेख के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं। हालांकि कुछ मशहूर सेलेब्स ने इस सीजन का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है। जिन सितारों ने शो का ऑफर ठुकराया है उनमें शरद मल्होत्रा, रति पांडे, मल्लिका शेरावत, डेजी शाह, राम कपूर, पुरव झा और राज कुंद्रा जैसे नाम शामिल हैं।
इन स्टार्स ने किन कारणों से शो में आने से मना किया, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इतना तय है कि इस बार मेकर्स ऐसे चेहरों को लाने की कोशिश कर रहे हैं जो दर्शकों को टीवी से जोड़कर रखें।
फैंस के बीच बढ़ी एक्साइटमेंट
हर साल की तरह इस बार भी ‘बिग बॉस’ से जुड़े अपडेट्स और चर्चाएं सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। नए फॉर्मेट, थीम और कंटेस्टेंट्स के साथ शो का तड़का पहले से भी ज्यादा मसालेदार होने वाला है। सलमान खान (Salman Khan) के पॉलिटिकल अवतार और ‘घरवालों की सरकार’ जैसे ट्विस्ट से यह साफ हो गया है कि ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) एक अलग ही लेवल का एंटरटेनमेंट परोसने वाला है। अब देखना होगा कि ये नया एक्सपेरिमेंट दर्शकों को कितना भाता है और शो टीआरपी की दौड़ में कहां तक पहुंचता है।