टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Bigg Boss Ott 3 फेम Sana Sultan ने गुपचुप किया मदीना में निकाह, छुपाया शौहर का चेहरा

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ फेम सना सुल्तान खान ने भी निकाह कर लिया है।

06:09 AM Nov 05, 2024 IST | Anjali Dahiya

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ फेम सना सुल्तान खान ने भी निकाह कर लिया है।

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ फेम सना सुल्तान खान ने हाल ही में मदीना में शौहर मोहम्मद वाजिद से निकाह किया है। उन्होंने अपने निकाह की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो देखकर सभी हैरान रह गए हैं। सना ने पति का चेहरा नहीं दिखाते हुए शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं और एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है।

Advertisement

सना ने गुप-चुप तरीके से किया निकाह

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की फेम सना सुल्तान खान ने हाल ही में मदीना में मोहम्मद वाजिद से निकाह किया है। ये खबर उनके फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है, क्योंकि उन्होंने इस खास पल की तस्वीरें सीधे सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। सना ने फैंस को पहले इस बात की भनक भी नहीं लगने दी और सीधा निकाह कर लिया।

सना ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘अल्हम्दुलिल्लाह, मुझे ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मुझे सबसे पवित्र जगह मदीना में निकाह करने का सौभाग्य मिला है।’ उन्होंने मोहम्मद वाजिद को अपने लाइफ पार्टनर के रूप में स्वीकारते हुए कहा, ‘वाजिद जी, मेरे विटामिन W, हमारे सफर का आधार प्यार, धैर्य और विश्वास है।’

सिंपल तरीके से सना ने किया निकाह

सना ने अपने निकाह को सरल तरीके से किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने रिश्ते को बुरी नजरों से बचाने की कोशिश की है। सना के मुताबिक इस खास दिन को मनाने के लिए उन्हें कोई शो-बाजी नहीं चाहिए थी। परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में उन्होंने अपने नए जीवन का आरंभ किया।

हालांकि सना के पति मोहम्मद वाजिद का इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है, लेकिन उनके बायो से पता चलता है कि वो जीटीवी के कॉर्पोरेट सेक्टर से जुड़े हैं। वो पर्दे के पीछे काम करते हैं और उनके बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कुछ रिश्ते भी हैं। सना की इस खुशी में उनके फैंस और दोस्त भी शामिल हुए हैं। उमर रियाज, देबात्मा शाह, मुनीषा खतवानी और साईं केतन राव जैसे कई लोगों ने सना को बधाई दी है।

Advertisement
Next Article