For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kapil की दादी को Bigg Boss के मेकर्स ने किया अप्रोच, भारी-भरकम फीस भी की ऑफर

08:30 AM Aug 11, 2025 IST | Tamanna Choudhary
kapil की दादी को bigg boss के मेकर्स ने किया अप्रोच  भारी भरकम फीस भी की ऑफर

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में इस बार एंट्री हो सकती है एक ऐसे चेहरे की, जिसने कभी पूरे देश को अपनी कॉमेडी से हंसते-हंसते लोटपोट कर दिया था। जी हां, बात हो रही है कपिल शर्मा शो की मशहूर ‘दादी’ यानी एक्टर Ali Asgar की। लंबे वक्त से छोटे पर्दे से दूर चल रहे अली असगर को लेकर खबर है कि मेकर्स ने उन्हें शो के लिए अप्रोच किया है और इसके बदले भारी-भरकम फीस ऑफर की है।

लेकिन असली सवाल ये है कि क्या अली इस ऑफर को स्वीकार करेंगे? अगर हां, तो वो अपने मस्त अंदाज और मजाकिया स्वभाव से ‘Bigg Boss’ के घर में हंसी का तूफान ला सकते हैं। वहीं, उनकी रियल पर्सनालिटी देखने का मौका भी फैंस को मिलेगा। फिलहाल, सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या ये मशहूर ‘दादी’ सलमान के शो में कदम रखेंगी या नहीं?

Ali Asgar
Ali Asgar

अली असगर को मिला ऑफर

Bigg Boss 19: रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘Bigg Boss’ के मेकर्स ने अली असगर से इस साल शो का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया है। बातचीत फिलहाल जारी है और माना जा रहा है कि उन्हें शो में एंट्री दिलाने के लिए मेकर्स भारी-भरकम फीस देने को भी तैयार हैं। हालांकि, अभी तक अली असगर ने इस ऑफर को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

कॉमेडी से लेकर सीरियस रोल्स तक का सफर

Bigg Boss 19: अली असगर टीवी इंडस्ट्री के पुराने और मशहूर चेहरों में से एक हैं। उनका करियर कई दशकों तक फैला हुआ है और उन्होंने टीवी सीरियल्स, कॉमेडी शोज और फिल्मों में बेहतरीन काम किया है। टीवी शोज: कहानी घर घर की, कुटुंब, क्या हादसा क्याहकीकत, F.I.R., कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, द कपिल शर्मा शो, द ड्रामा कंपनी समेत कई हिट प्रोजेक्ट्स। फिल्में: शहजादा, पागलपंती, जुड़वा 2, तीस मार खान, पार्टनर, हम किसीसे कम नहीं, राज, खलनायक और कई अन्य।

Ali Asgar
Ali Asgar

‘दादी’ का किरदार बना पहचान

Bigg Boss 19: हालांकि अली असगर ने कई तरह के किरदार निभाए हैं, लेकिन उनकी असली पहचान कपिल शर्मा शो के ‘दादी’ रोल से बनी। उनके फनी डायलॉग्स, अनोखा अंदाज और टाइमिंग ने उन्हें हर घर का पसंदीदा बना दिया था। इस किरदार की वजह से उन्हें आज भी दर्शक याद करते हैं।

लंबे समय बाद टीवी पर वापसी की उम्मीद

काफी समय से अली असगर छोटे पर्दे से दूर हैं। ऐसे में अगर वह ‘Bigg Boss’ में आते हैं, तो यह उनके लिए एक शानदार वापसी होगी। फैंस उन्हें फिर से टीवी स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं। शो में आने से दर्शकों को उनका असली, रियल पर्सनालिटी भी देखने को मिलेगी, जो पर्दे पर निभाए किरदारों से अलग होगी।

Ali Asgar
Ali Asgar

क्या अली असगर बनेंगे घर के मस्ती के बादशाह?

Bigg Boss 19: अगर अली असगर इस ऑफर को एक्सेप्ट करते हैं, तो वह घर के माहौल में हंसी और मस्ती का तड़का जरूर लगाएंगे। उनकी कॉमिक टाइमिंग और हल्के-फुल्के अंदाज से शो में ड्रामा और फन का बैलेंस देखने को मिलेगा। वहीं, उनकी इंडस्ट्री में पुरानी पहचान होने के कारण वह बाकी कंटेस्टेंट्स के लिए भी एक इंट्रेस्टिंग पर्सनालिटी साबित हो सकते हैं।

Ali Asgar

फैंस का रिएक्शन और इंतजार

Bigg Boss 19: अभी तक ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस पहले से ही अली असगर की एंट्री को लेकर एक्साइटेड हैं। बहुत से लोग मानते हैं कि उनकी मौजूदगी से शो का एंटरटेनमेंट लेवल कई गुना बढ़ जाएगा।

अगर अली असगर ‘Bigg Boss’ में कदम रखते हैं, तो यह न केवल उनकी टीवी पर वापसी होगी बल्कि फैंस के लिए भी एक बड़ा तोहफा साबित होगा। अब सबकी निगाहें उनके फैसले पर टिकी हैं — क्या वह सलमान खान के इस हाई-वोल्टेज शो में धूम मचाने आएंगे या फिर इस ऑफर को ठुकरा देंगे?

 

Also Read: ‘Pati Patni Aur Panga’ में मंगेतर Milind का सरप्राइज देख इमोशनल हुई Avika Gor

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×