Bigg Boss 19 Grand Premiere: कौन है वो कंटेस्टेंट जिसने आते ही जीता ‘Green Flag’ का खिताब?
Bigg Boss 19 Premiere: सलमान खान का सुपरहिट और विवादित शो ‘Bigg Boss 19’ आखिरकार अपने ग्रैंड प्रीमियर के साथ दर्शकों के सामने आ चुका है। इस बार भी शो में कई सेलेब्स ने एंट्री ली है, लेकिन जिस कंटेस्टेंट ने आते ही सुर्खियां बटोर ली हैं, वो हैं टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर Gaurav Khanna । उन्हें फैंस पहले से ही ग्रीन फ्लैग का टाइटल दे चुके हैं और शो में आते ही उन्होंने इस नाम को एक बार फिर साबित कर दिया है।

गौरव खन्ना की एंट्री बनी खास
Bigg Boss 19 Premiere: ‘बिग बॉस 19’ के मंच पर Gaurav Khanna की एंट्री बेहद शानदार रही। सलमान खान ने उन्हें ग्रीन फ्लैग का ब्रांड एम्बेसडर कहकर इंट्रोड्यूस किया। गौरव पिछले दो दशकों से टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा हैं। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जीतने के बाद अब वो बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने का सपना लेकर आए हैं।

क्यों कहे जाते हैं ग्रीन फ्लैग?
Bigg Boss 19 Premiere: Gaurav Khanna ने स्टेज पर बताया कि उन्हें ग्रीन फ्लैग इसलिए कहा जाता है क्योंकि उन्होंने अब तक अपने किरदारों में हमेशा पॉज़िटिव और सही इंसान का रोल निभाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह टाइटल दर्शकों ने ही दिया है। गौरव ने यह भी शेयर किया कि वो छोटे शहर से आते हैं, जॉइंट फैमिली से हैं और अपने माता-पिता के बेहद करीब हैं। उन्हें बचपन से ही सिखाया गया है कि हमेशा सच और सही के साथ खड़े रहो। शायद यही वजह है कि दर्शकों ने उन्हें ग्रीन फ्लैग का टैग दिया।

सलमान खान का मजेदार तंज
Bigg Boss 19 Premiere: सलमान खान ने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि Gaurav Khanna की वजह से बाकी लड़कों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्होंने मजाक करते हुए बताया कि अब बीवियां अपने पतियों को ताना मारती हैं और गर्लफ्रेंड्स शादी करने से कतराती हैं, क्योंकि तुलना हमेशा गौरव से होती है। इसी वजह से सलमान ने उन्हें ग्रीन फ्लैग ब्रांड एम्बेसडर कह दिया।

जब सामने आया कलर ब्लाइंडनेस का राज
Bigg Boss 19 Premiere: ग्रैंड प्रीमियर पर Gaurav ने यह भी बताया कि उन्हें रंगों की पहचान करने में थोड़ी दिक्कत होती है क्योंकि वे कलर ब्लाइंड हैं। इस पर सलमान ने उनके साथ मजेदार गेम खेला। सलमान ने पूछा कि अगर कोई उन्हें पोक करे तो वो ग्रीन फ्लैग है या रेड फ्लैग? गौरव ने हंसते हुए जवाब दिया कि यह उनके लिए ग्रीन फ्लैग है, क्योंकि इसका मतलब है कि लोग उन्हीं की चर्चा कर रहे हैं।
रोते हुए लोगों पर गौरव का मजेदार बयान
Bigg Boss 19 Premiere: Gaurav ने आगे कहा कि अगर कोई कंटेस्टेंट शो में ज्यादा रोता है, तो वो भी उनके लिए ग्रीन फ्लैग है। उन्होंने मजाक में कहा कि पिछले 20 सालों से वो टीवी इंडस्ट्री में रोती हुई हीरोइनों को चुप कराते आए हैं और जब-जब कोई रोता है, उनका पेमेंट आता है। इसलिए उनके लिए रोना भी ग्रीन फ्लैग ही है।

क्या ट्रॉफी जीत पाएंगे गौरव?
Bigg Boss 19 Premiere: Gaurav Khanna की यह इंट्रोडक्शन एंट्री दर्शकों के लिए बेहद एंटरटेनिंग रही। उनके ग्रीन फ्लैग स्टेटमेंट ने पहले ही दिन से घर में मजेदार माहौल बना दिया है। अब देखना होगा कि क्या उनकी यह इमेज उन्हें पूरे सीजन में बचा पाएगी और क्या वे बिग बॉस 19 की ट्रॉफी अपने नाम कर पाएंगे।
Also Read: इस फिल्म में Akshay Kumar ने की थी Undertaker की पिटाई, जानिए पूरी कहानी ?